BHU ने MBA में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन, 20 DEC तक करें आवेदन

देश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी ने सत्र 2017 के लिए एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर, 2016 है। किसी भी विषय से ग्रेजुएट कैंडडेट्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।;

Update:2016-11-03 18:46 IST

वाराणसी : देश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी ने सत्र 2017 के लिए एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर, 2016 है।

एमबीए कोर्स

स्पेशलाइजेशन (मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी : 46 सीटें

एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस : 46 सीटें (स्पेशलाइजेशन - मार्केटिंग/एचआरएम/फाइनेंस/ऑपरेशंस मैनेजमेंट/आईटी/ग्लोबल बिजनेस ऑपरेशंस)

ये भी पढ़ें... BHU ने MBA में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन, 20 DEC तक करें आवेदन

एजुकेशन क्वालिफिकेशन : किसी भी विषय से ग्रेजुएट कैंडडेट्स इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सेलेक्शन प्रॉसेस

दोनों ही कोर्सेज में एडमिशन कैट स्कोर के जरिए होगा। क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड से भी गुजरना होगा।

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक https://www.bhu.ac.in/fms/FMS-BHUInformationBulletin2017-18.pdf पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News