BHU PG Admission 2024: BHU PG में प्रवेश के लिए शुरू करेगा MOP-UP राउंड,जानें क्या है तिथि और प्रक्रिया

BHU PG Admission 2024:मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए किसी भी तरह के नए पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश के पहले के चरणों में स्थान नहीं मिल पाया है ,उनके लिए मेरिट के आधार पर सीट आवंटन करने के लिए विचार किया जाएगा

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-28 12:54 IST

BHU ADMISSION 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) द्वारा प्रवेश के लिए रिक्त सीटों को भरने हेतु PG प्रवेश 2024 के लिए मॉप अप राउंड की घोषणा की गयी है I इस राउंड का आयोजन संस्थान आगामी 3 से 4 सितम्बर के मध्य किया जायेगा I जो भी कैंडिडेट BHU विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक अंतिम अवसर हैI MOP UP राउंड के लिए आवेदन पत्र भी जारी कर दिए गए हैं I

नहीं होगी नए पंजीकरण की जरूरत

BHU PG 2024 मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए किसी भी तरह के नए पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश के पहले के चरणों में स्थान नहीं मिल पाया है ,अब उन्हें मेरिट के आधार पर सीट आवंटन करने के लिए विचार किया जाएगा और योग्यता अनुसार सीट आवंटित की जाएंगी इस दौरान रिक्त सीटों की गणना के लिए 28 अगस्त की शाम 6 बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया बंद रहेगी।

MOP UP ROUND की पद्धति

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मॉप-अप राउंड उन सभी PG पाठ्यक्रमों के लिए होगा जिनमें जीडीपीआई, प्रैक्टिकल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट शामिल हैं, BHU में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए कार्यक्रम की घोषणा भी कर दी है I

MOP UP राउंड में नहीं किया जायेगा कोई बदलाव

BHU PG MOP-UP सीट आवंटन के लिए एक राउंड संचालित होगा और निर्देशनुसार इस कार्यक्रम के अनुसार किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा जो कैंडिडेट्स मॉप अप राउंड के लिए योग्य हैं उन्हें 3 और 4 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे.के मध्य सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ संबंधित विभाग या केंद्र पर जाकर सम्पर्क करना होगाI

MOP UP राउंड में शामिल होंगे ये अभ्यर्थी

मॉप-अप राउंड के लिए उन कैंडिडेट्स को भी मौका दिया जाएगा जो पहले बीएचयू पीजी प्रवेश के लिए पंजीकृत हो चुके हैं लेकिन किसी कारणवश उन्हें नियमित या स्पॉट राउंड में कोई सीट आवंटित नहीं पाई है। इस राउंड में वे अभ्यर्थी भी समिल्लित होंगे जिन्होंने अपनी आवंटित सीट को रद्द कर दिया था या वापस ले लिया था या अभी तक जिन्होंने सीट आवंटन के बाद का भुगतान नहीं किया या जो किसी कारणवश सीट रद्द होने की स्थिति में नियमित और स्पॉट राउंड में प्रतीक्षारत थे।..

एक बार ही कर सकेंगे आवेदन

विश्वविद्यालय ने मॉप अप राउंड के लिए एक और आवश्यक निर्देश भी जारी किया है I नियमनुसार इस राउंड के लिए सिर्फ एक बार ही आवेदन करना मान्य है यदि किसी ने एक से अधिक बार आवेदन किया तो उस अभ्यर्थी को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा I

DD संबंधी निर्देश

अभ्यर्थियों को सुरक्षा जमा राशि के तौर पर वाराणसी "रजिस्ट्रार, बीएचयू" के पक्ष में 2,000 रुपये का DD प्रेषित करना जरूरी हैI

BHU PG 2024 मॉप-अप राउंड शेड्यूल

पीजी निरस्तीकरण/वापसी अक्षम कर दी जाएगी 28 अगस्त, शाम 6 बजे से कार्यक्रम पूर्ण होने
रिक्त सीटों की घोषणा-29 अगस्त, शाम 6 बजे
रिपोर्टिंग-3 और 4 सितंबर
मेरिट सूची घोषणा-5 सितंबर दोपहर 2 बजे
सीट आवंटन और शुल्क लिंक-6 सितंबर, शाम 6 बजे शुल्क भुगतान


Tags:    

Similar News