बिहार बोर्ड 2017: 12वीं कंपार्टमेंटल का परिणाम जारी, 71% छात्रों को मिली सफलता

बिहार बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1,30474 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 53 हजार छात्र पास हुए हैं।;

Update:2017-08-12 15:41 IST

पटना : बिहार बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 1,30474 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 53 हजार छात्र पास हुए हैं।

सभी फैकल्टी में ओवर ऑल 71.36 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है। वहीं कला संकाय के 72.75 फीसदी छात्रों को इस परीक्षा में सफल हुए है। कॉमर्स में भी 69.29 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जबकि साइंस फैकल्टी में 70.38 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की हैं।

कुल 93223 छात्र हुए उत्तीर्ण

आर्ट्स में पास होने वाले छात्रों की संख्या 40593, कॉमर्स में 2200 और साइंस में 50430 छात्र सफल हुए। इसके अलावा विशेष परीक्षा में भी 1477 छात्र सम्मिलित हुए थे जिसमें 43.13 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है।

Tags:    

Similar News