Bihar Board Class 12 Exam 2018: रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। साल 2018 में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।;
नई दिल्ली : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू हो चुका है। साल 2018 में 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, बिहार BSEB ने 28 मार्च को साल 2018 में होने वाली क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड ने जारी नोटिस के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं फरवरी 21 से 28 फरवरी और 12वीं परीक्षाएं 7 फरवरी से 19 फरवरी 2018 तक आयोजित होंगी।
आगे की स्लाइड्स में ऐसे डाउलोड करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म...
छात्रों के पास होगा पर्याप्त समय
-एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों स्ट्रीम्स और वोकेशनल कोर्सेज के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए गए हैं।
-अनुमान के मुताबिक, इस साल 12,56,507 छात्र 12वीं परीक्षा में अपीयर हुए थे।
-बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा है कि परीक्षा का कैलेंडर जल्दी जारी किया गया है ताकि छात्रों के पास तैयारी का उचित समय हो।
ऐसे डाउनलोड करें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
-ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।
-https://www.biharboard.ac.in/registration-form-for-intermediate-2018/ लिंक पर क्लिक करें।
-एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सभी जरूरी डिटेल्स भरें।