पटना : बिहार में इंटरमीडिएट कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब स्कूल और कॉलेज प्रशासन 15 सितंबर तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसकी जानकारी दी।
मंगलवार को चालान जमा करने की अंतिम तारीख थी। लेकिन एक बार फिर तिथि 3 दिन बढ़ाई गई। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि छात्रों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ायी गयी है। बता दें कि चालान जमा करने और एजेंसी द्वारा सही से काम नहीं होने के कारण माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री और अध्यक्ष से तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था। संघ अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय ने कहा कि तीन दिन तारीख बढ़ने से स्कूल प्रशासन को आसानी होगी।