BOI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्तियां, वेतन 45,950 रुपए, अंतिम तिथि 12 मई
ऑनलाइन फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे। पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर 'सेव एंड नेक्सट' बटन पर क्लिक करें। इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। -दूसरा भाग 'फोटो एंड सिग्नेचर' का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।;
नई दिल्ली : बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर श्रेणी के कुल 32 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 12 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
सिक्योरिटी ऑफिसर (स्केल-II), पद : 17 (अनारक्षित-05)
एज लिमिट : 10 अप्रैल 2017 को 25 वर्ष ( न्यूनतम) और अधिकतम 40 साल।
सैलरी : 31,705 रुपये से 45,950 रुपए।
ये भी पढ़ें... वायु सेना में ‘C’ सर्टिफिकेट होल्डर महिला कैडेट्स के लिए विशेष भर्ती, लास्ट डेट 15 जून
एलिजिबिलटी :
-मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो।
-कंप्यूटर कोर्स में 3 महीने का सर्टिफिकेट हो।
या
-ग्रेजुएशन लेवल में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या संबंधित पेपर को विषय के तौर पर पढ़ा हो।
ये भी पढ़ें... RBI में 161 अफसरों के लिए भर्तियां, 23 मई तक करें अप्लाई
अनुभव :
-भारतीय थल सेना/ नौसेना/ वायु सेना में कमीशंड ऑफिसर के तौर पर 5 साल तक सेवाएं दी हो।
या
-पुलिस ऑफिसर (पद असिस्टेंट एसपी/ डिप्टी एसपी के ओहदे से कम न हो) इस पद पर 5 साल तक कार्यानुभव हो।
या
-अर्द्धसैनिक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 5 साल तक सेवाएं दी हो।
पदों से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
टेक्निकल (अप्रेजल) ऑफिसर (स्केल-I ) : 10 पद (अनारक्षित-05)
एलिजिबिलटी क्राइटेरियां :
-न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ टेक्सटाइल/ केमिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ प्रोडक्शन/ मेटलर्जी/ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी/ प्लास्टिक टेक्नोलॉजी/ ऑयल टेक्नोलॉजी/ पावर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
या
-बीफार्मा की डिग्री प्राप्त हो।
ये भी पढ़ें... देना बैंक में 300 पदों पर होगी PO की नियुक्ति, मई तक करें आवेदन
टेक्निकल (प्रीमाइसेज) ऑफिसर (स्केल-I) : 05 पद (अनारक्षित-05)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो।
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : 10 अप्रैल 2017 को न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
सैलरी : 23,700 रुपये से 42,020 रुपए।
सेलेक्शन प्रॉसेस (टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए) :
-इस पद के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, ग्रुप-डिस्कशन/ इंटरव्यू देना होगा।
अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
एग्जाम पैटर्न
-ऑनलाइन परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
-इसके प्रश्न पत्र में अंग्रेजी लैंग्वेज और प्रोफेशनल नॉलेज से 50-50 अंकों के लिए प्रश्न रहेंगे।
-परीक्षा के लिए 90 मिनट का वक्त मिलेगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
-इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्न को छोड़कर शेष प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में होंगे।
-इंग्लिश लैंग्वेज की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी यानी इंग्लिश लैंग्वेज में प्राप्त अंकों को मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... 10वीं पास के लिए मौका, 3202 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
इंटरव्यू :
-लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण रहे कैंडिडेट्स को ग्रुप-डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
-ग्रुप-डिस्कशन 50 और इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा।
सेलेक्शन प्रॉसेस (सिक्योरिटी ऑफिसर पद के लिए) :
कैंडिडेट्स का चयन ग्रुप-डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।
ये भी पढ़ें... AIIMS में 216 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन, इंटरव्यू में ले हिस्सा
आवेदन फीस
-अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है।
-दिव्यांगों और एससी/ एसटी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना हैं। उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज के रूप में देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 12 मई 2017
आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
आवेदन प्रक्रिया :
-वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद 'करियर' ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद 'पब्लिक नोटिस' को पढ़ें और 'क्लिक टू प्रोसीड' बटन पर क्लिक कर दें।
-फिर 'रिक्रूटमेंट्स/ करियर' शीर्षक के नीचे मौजूद 'रिक्रूटमेंट ऑफ स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स प्रोजेक्ट 2017-18/ 2 नोटिस डेट 10.04.2017' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। यहां नियुक्ति के विज्ञापन को पढ़ने के लिए 'क्लिक फॉर रिक्रूटमेंट नोटिस/ एडवर्टा.' लिंक पर क्लिक करें।
-आवेदन के लिए 'क्लिक फॉर अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद नए वेबपेज पर 'क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर जाएं। यहां निर्देशों को पढ़कर 'कंटिन्यू' बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
ये भी पढ़ें... SSC में 2221 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स के लिए मौका, 15 मई तक करें अप्लाई
-ऑनलाइन फॉर्म के पांच भाग नजर आएंगे।
-पहला भाग बेसिक इंफो का है। इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर 'सेव एंड नेक्सट' बटन पर क्लिक करें।
-इस भाग के पूरा होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा।
-कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड ई-मेल और मोबाइल नंबर पर भी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
-दूसरा भाग 'फोटो एंड सिग्नेचर' का है। यहां अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
-फोटो फाइल का आयाम 200x230 पिक्सल और आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए।
-सिग्नेचर फाइल का आयाम 140x60 पिक्सल और आकार 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
-दोनों ही फाइलें का जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें... 10वीं और 12वीं के लिए मौका, 217 पदों पर भर्तियां, 31 मई कर करें अप्लाई
-तीसरा भाग यानी 'डिटेल्स' में जाकर बाकि जानकारियां दर्ज करें।
-चौथा भाग 'प्रीव्यू' का है। इस भाग से आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई सूचनाओं की जांच करें।
-पांचवा यानी अंतिम भाग 'पेमेंट' का है। इससे आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
-आवेदन फीस के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी।
-ई-रिसीट और ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।
ये भी पढ़ें... 12वीं पास के लिए मौका, JSSC में 2808 पदों पर वैकेंसी, जून तक करें आवेदन
महत्वपूर्ण सूचना
-आयु, योग्यता और अनुभव का आकलन 10 अप्रैल 2017 को आधार मानकर की जाएगी।
-कैंडिडेट्स केवल एक पद के लिए आवेदन करें।
-एससी/ एसटी और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स सभी पदों के लिए तय डिग्री में न्यूनतम 55 फीसदी अंक होने पर आवेदन कर सकते हैं।
-अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को 10 साल, एससी/ एसटी कैंडिडेट्स को 5 वर्ष और ओबीसी के लिए तीन साल की छूट दी गई है।