BPSC EXAM: BPSC परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को होंगी आयोजित, 7 से 8 लाख अभ्यर्थी ने दिया था एग्जाम
Bpsc Exam : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को संचालित होंगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से apply कर सकते हैं
BPSC EXAM: बोर्ड द्वारा बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को संचालित होंगी. परीक्षा के लिए तय तिथि वही है. 13 दिसंबर 2024 में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभ्यर्थी सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए परीक्षा संबंधी तैयारियां कर सकते हैं.
इस लिंक पर दी जाएगी डिटेल
कैंडिडेट्स अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी 70वीं सीसीई के संबंध में कोई भी प्रासंगिक जानकारी नहीं दी गई है जो भी अभ्यर्थी बिहार आयोग की वेबसाइट पर (bpsc.bih.nic.in) पर प्रकाशित की जाएगी.
2000 से ज्यादा पदों पर आयोजित होंगी परीक्षा
बिहार कि इस भर्ती परीक्षा में करीब आयोग ने 70वीं प्रतियोगी परीक्षा में कई सारी अन्य भर्तियां प्रकाशित की गई हैं। कैंडिडेट्स द्वारा भर्ती परीक्षा विभिन्न विभागों के अंतर्गत सम्पन्न हो रही है इसमें 1,957 की जगह 2,027 पदों के लिए ये भर्तियां आयोजित की जाएगी।
7 से 8 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रारंभिक परीक्षा बिहार में करीब 7 से 8 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके पूर्व ये परीक्षा 17 नवंबर को सम्पन्न होनी थी, इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए परीक्षा को रद्द करना पड़ गया था .बीपीएससी सीसीई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो अभ्यर्थी .bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं । इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से लॉगिन आई डी दर्ज करें इसके साथ हीं रजिस्ट्रेशन करें कैंडिडेट्स लॉगिन क्रेडेंशियल आई डी दर्ज कर सकते हैं.
किसी भी तरह का अपडेट होने पर वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से सभी विस्तृत डिटेल जान सकते हैं.