पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानि बीपीएससी ने अलग-अलग विषयों में लेक्चरर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक विशेष जानकारी के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकता है। इससे उसे हर छोटी-बड़ी जानकारी मिल जाएगी। क्योंकि एक भी गलती होने पर आवेदन रद्द भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें ...UPSC Civil Services Mains 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
आवेदन के लिए आवेदक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। यहां एप्लीकेशन फॉर्म और बैंक चालान दोनों के विकल्प नजर आएंगे। इन पर क्लिक कर आवेदक लेक्चरर पद के लिए अपना आवेदन कर सकता है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें आवेदन में क्या मांगा गया है ...
मुख्य बातें:
-बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन में लेक्चरर के कुल 86 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
-इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 37 साल तक होनी चाहिए।
-इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट दी गई है।
-लेक्चरर के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से Bachelor Of Ayurveda Medicine and Surgery (B.A.M.S) में ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें ...IGNOU: दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन की अप्लाई करने की डेट बढ़ी, जानें पूरी डिटेल्स
आगे की स्लाइड में पढ़ें आवेदन में लगेगा कितना शुल्क ...
आवेदन शुल्क:
-सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क कुल 150 रुपए है। इसे चालान के माध्यम से जमा कराना होगा।
-इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क कुल 75 रुपए रखा गया है।
-उम्मीदवारों से उम्मीद की जाती है कि वो चालान की एक कॉपी अपने पास भी संभाल कर रखें।
ये भी पढ़ें ...IBPS RRB Officers Scale 1 Prelims 2017: रिजल्ट 10 अक्टूबर को हो सकते हैं घोषित