BPSC ने निकाली 355 पदों पर भर्तियां, 4 दिसंबर कर करें आवेदन
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) पटना 63वां कंबाइंड (प्रिलिमनरी) कॉम्पिटीटिव परीक्षा करवाने जा रहा है। इसके तहत 355 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.bpsc.bih.nic.in पर क्लिक करें।;
पटना: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) पटना 63वां कंबाइंड (प्रिलिमनरी) कॉम्पिटीटिव परीक्षा करवाने जा रहा है। इसके तहत 355 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इन पदों पर 4 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक www.bpsc.bih.nic.in पर क्लिक करें।
अहम तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट: 4 दिसंबर
अप्लीकेशन की लास्ट डेट: 11 दिसंबर
हार्डकॉपी सबमिशन की लास्ट डेट: 18 दिसंबर
वैकेंसी पोजीशन
-सबडिवीजन ऑफिसर: 31 पद
-पुलिस डेप्यटी सुप्रिटेंडेंट: 6 पद
-कमर्शल टैक्स ऑफिसर: 123 पद
-प्लानिंग ऑफिसर/ डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग ऑफिसर: 3 पद
-कराधीक्षक: 9 पद
-जूनियर रजिस्ट्रार/ जॉइंट जूनियर रजिस्ट्रार: 16 पद
-लेबर सुप्रिटेंडेंट: 1 पद
-असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 1 पद
-रेवेन्यू ऑफिसर: 19 पद
-प्रॉडक्ट इंस्पेक्टर: 13 पद
-लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर: 123 पद
ये भी पढ़ें... IGNOU: अब ग्रामीण छात्र बिना परेशानी के भर सकेंगे फॉर्म, गांव में खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर
एलिजिबिलटी: ग्रैजुएट या समकक्ष होना चाहिए।
एज लिमिट: 21-37 साल
एज रिलैक्सेशन: नियमों के अनुसार
पे स्केल: 9300-34800+ ग्रेड पे 5400 रुपए
सेलेक्शन प्रॉसेस: प्रिलिमनरी एग्जाम, मेन एग्जाम
एप्लीकेशन फीस: 809 रुपए जनरल, ओबीसी। 259 रुपये एससी, एसटी, पीएच। अप्लीकेशन फीस चालान के जरिए सबमिट होगी जोकि ब्रांच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट नंबर 31650243410 में जमा होगा।
इस तरह करें अप्लाई
वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। नोटिफिकेशन देखें। मांगे गए डॉक्युमेंट्स अटैच कर भेजें। ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर नीचे दिए गे पते पर डॉक्युमेंट्स के साथ भेजें।
पता: स्पेशल सेक्रेटरी कम कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन, 15 जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना 800001।