Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेट शीट, ऐसे चेक करें
बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी डेट शीट (Bihar Board Date Sheet) चेक कर सकते हैं। आज जारी डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से शुरू प्रारंभ होगी।;
Bihar Board Exam Date Sheet 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति या Bihar School Examination Board (BSEB) ने आज शनिवार (20 नवंबर 2021) को 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी है। अगर, आप भी या आपका कोई अपना बिहार बोर्ड की होने वाली साल 2022 की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाला है, तो ये खबर आपके लिए ही है।
बता दें, कि बिहार बोर्ड परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर भी डेट शीट (Bihar Board Date Sheet) चेक कर सकते हैं। आज जारी डेटशीट के मुताबिक, 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 (Bihar Board 10th Exam Date) से शुरू प्रारंभ होगी। जबकि, 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी 2022 से (Bihar Board 12th Exam Date) शुरू होने वाली है।
Bihar Board Exam Date Sheet 2022: महत्वपूर्ण बातें
-बिहार बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
-पहली पाली की परीक्षा सुबह 09.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होगी।
-दूसरी परीक्षा दोपहर 01.45 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगी।
-साथ ही, परीक्षा में सभी छात्रों को 15 मिनट का 'कूल ऑफ टाइम' (cool off time) भी दिया जाएगा।
-इस 15 मिनट में अभ्यर्थी अपना नाम, रोल नंबर और सवाल पढ़ सकते हैं।
-जारी डेट शीट के अनुसार, 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Exam) 10 जनवरी 2022 से लेकर 20 जनवरी 2022 के बीच आयोजित होगी।
-बोर्ड ने छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने के निर्देश दिए हैं।