नई दिल्ली: बिहार बोर्ड (BSEB) आज 10वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कंपार्टमेंट की परीक्षा में 2.17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके पहले बोर्ड ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त को जारी किया गया था। कंपार्टमेंट की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की गई थी।
इस परीक्षा में 26.63% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि परीक्षा में 217575 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें 57642 बच्चे पास हुए हैं। यह परीक्षा 311 केंद्रों पर हुई थी। वहीं, 448 बच्चों को रिजल्ट रोका गया है। इस परीक्षा में पास हुए बच्चे इंटर नामांकन के लिए 8 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट 26 जून को जारी किया था। 10वीं की परीक्षा में इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इस परीक्षा में 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसके अलावा इंटर कॉलेज के साइंस, कॉमर्स की दूसरी मैरिट लिस्ट 5 सितंबर को जारी की जा सकती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं फिर होमपेज पर दिए गए BSEB 10th Compartmental Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।