CA फाइनल और CPT रिजल्ट 17 जनवरी को आने की संभावना, ऐसे जानें परिणाम
नवंबर 2016 में आयोजित हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (सीए फाइनल) और दिसंबर 2016 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के परिणाम 17 जनवरी 2017 को दोपहर 2 बजे घोषित होने की संभावना हैं। ऑल इंडिया बेसिस पर मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स ईमेल और एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
नई दिल्ली : नवंबर 2016 में आयोजित हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन (सीए फाइनल) और दिसंबर 2016 में हुए कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) के परिणाम 17 जनवरी 2017 को दोपहर 2 बजे घोषित होने की संभावना हैं। ऑल इंडिया बेसिस पर मेरिट लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। कैंडिडेट्स ईमेल और एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
यह सूचना द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने अपनी वेबसाइट https://resource.cdn.icai.org/44371exam34294.pdf पर सूचना दी है। कैंडिडेट्स रिजल्ट के लिए इस वेबसाइट https://www.icai.org/ पर लॉग-आन करें।
इस तरह करें रजिस्टर
-सीए फाइनल और सीपीटी का रिजल्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए https://icaiexam.icai.org पर खुद को रजिस्टर करें।
-वेबसाइट पर जाकर 'email registration' पर क्लिक करें।
-यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
-सभी जरूरी जानकारियां देने के बाद सब्मिट करें।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
-वेबसाइट पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन नंबर और रोल नंबर डालें।
-उसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
-एसएमएस से भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
-अगर किसी का रोल नंबर 000128 है तो उसे CAFNL 000128 टाइप करें।
-इस मैसेज को 58888 पर भेजें।
-सीपीटी के लिए टाइप करें CACPT(Space) अपना रोल नंबर और 58888 पर भेजें।
-अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 0120 3054 851, 852, 853, 854 और 835 0120 4953 751,752, 753 और 754 पर संपर्क कर सकते हैं।