CAT 2016 का रिजल्ट घोषित, लखनऊ के इन होनहारों ने किया टॉप

देश भर के आईआईएम शिक्षण संस्‍थानों में एडमिशन के लिए प्रतिष्ठित कैट 2016 की परीक्षा का रिजल्‍ट सोमवार को जारी हो गया। यह परीक्षा राजधानी सहित देश भर में 138 केंद्रों पर ​हुई थी। आईआईएम बैंगलोर के परीक्षा समन्‍वयक राजेंद्र बांदी ने बताया कि आईआईएम संस्‍थानों में एडमिशन के लिए कैट 2016 कराने की जिम्‍मेदारी इस बार आईआईएम बैंगलोर को दी गई थी।;

Update:2017-01-09 16:02 IST

 

लखनऊ : देश भर के आईआईएम शिक्षण संस्‍थानों में एडमिशन के लिए प्रतिष्ठित कैट 2016 की परीक्षा का रिजल्‍ट सोमवार को जारी हो गया। यह परीक्षा राजधानी सहित देश भर में 138 केंद्रों पर ​हुई थी। लखनऊ के कई छात्रों ने परीक्षा में सफलता पाई हैं।

आईआईएम बैंगलोर के परीक्षा समन्‍वयक राजेंद्र बांदी ने बताया कि आईआईएम संस्‍थानों में एडमिशन के लिए कैट 2016 कराने की जिम्‍मेदारी इस बार आईआईएम बैंगलोर को दी गई थी। आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक करने वाले देवाशीष गुप्ता 99.97 परसेंटाइल पाकर शहर में आगे रहे हैं।

लखनऊ के इन छात्रों ने पाई सफलता

अनन्या वत्स : 99.64%

देवांग श्रीवास्तव : 99.58%

सिद्धार्थ गौतम : 99.39%

रजत दत्ता : 98.71%

संचित गुप्ता : 98.5%

तरुन कुमार सिंह : 98.31%

सोमिल तिवारी : 95.89%

आगे की स्लाइड्स में देखें सीटी टॉपर्स की फोटोज...

अनन्या वत्स

कैट स्कोर : 99.64%

देवांग श्रीवास्तव

कैट स्कोर : 99.58%

सिद्धार्थ गौतम

कैट स्कोर : 99.39%

रजत दत्ता

कैट स्कोर : 98.03%

संचित गुप्ता

कैट स्कोर : 98.5%

तरुन कुमार सिंह

कैट स्कोर : 98.31%

सोमिल तिवारी

कैट स्कोर : 95.89%

Tags:    

Similar News