CAT 2017: एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर 2017 को होंगे जारी

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जााएगा। परीक्षा के बाद तैयार मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स को देश के लगभग 20 IIMs में से किसी एक में दाखिला मिलेगा।;

Update:2017-10-11 14:39 IST

नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2017) के लिए एडमिट कार्ड 17 अक्टूबर 2017 को जारी होंगे। कैंडिडेट्स अपनe एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन रिटन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और फिर पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जााएगा। परीक्षा के बाद तैयार मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स को देश के लगभग 20 IIMs में से किसी एक में दाखिला मिलेगा।

ये भी पढ़ें... CPAT 2017: परिणाम जारी, लखनऊ की नेहा भल्ला ने किया टॉप, काउंसलिंग 13 अक्‍टूबर से

ऐसे करें डाउनलोड

-कॉमन एडमिशन टेस्ट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।

-Download CAT 2017 Admit Cards लिंक पर क्लिक करें।

-फिर जरूरी जानकारी भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रिन पर आ जाएगा।

-फिर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

ऐसे होंगे 3 सेक्शन

-वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन

-डाटा इंटरप्रेटीशन और लॉजिकल रीजनिंग

-क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी

ये भी पढ़ें... DPMI में कई कोर्सेज के लिए आवेदन शुरू, 17 अक्टूबर से पहले करें अप्लाई

CAT 2017

-CAT) परिक्षा में केवल 180 मिनट दिए जाएंगे।

-हर सेक्शन में मल्टिपल चॉइस के सवालों के अलावा कुछ और सवाल भी पूछे जाएंगे।

-यह परीक्षा 3 सेक्शन में होगी।

-हर सेक्शन के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा।

Tags:    

Similar News