CAT 2024: कैट 2024 में आवेदन के लिए वेबसाइट हुई एक्टिव, 1 अगस्त से शुरू होंगे पंजीकरण
cat 2024:कैट का एग्जाम 24 नवंबर को सम्पन्न किया जायेगा और परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कैंडिडेट्स का प्रवेश पत्र 4 नवंबर को प्रकाशित किया जाएगा।;
CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट 2024 (CAT) परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है. कैट 2024 में आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव हो गया हैI जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के इंट्रेस्टेड हैं वे आगामी1अगस्त से CAT 2024 के लिए iimcat.ac.in से परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। परीक्षा के आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना अनिवार्य हैI कैट 2024 में अप्लाई करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है।
कैट 2024 परीक्षा के लिए योग्यता
ये है परीक्षा कार्यक्रम
2-आवेदन के लिए कैंडिड्टे को कुल 5 परीक्षा शहरों के विकल्प चुनने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सीएटी 2024 परीक्षा परिणाम का अनाउंसमेंट जनवरी 2025 में किया जा सकता है, जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होंगे वे आईआईएम में दाखिला लेने योग्य हो जाएंगेI
ये है प्रश्नपत्र पैटर्न
2-प्रश्नो का पैटर्न दो तरह का होगा पहला टाइप इन टाइप तो आंसर और मल्टीप्ल च्वाइस क्वेश्चन जिसके कुल १९८ अंक निर्धारित हैं मास्टर ऑफ़ बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई करने वालो के लिए देश भर में 21 आईआईएम और 1000 से ज्यादा अन्य संस्थान हैं जो कैट स्कोर को मान्य करते हैंI
आवेदन शुल्क