Cat Exam 2018: रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Update:2018-08-10 14:39 IST

लखनऊ: CAT Exam 2018 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑफिशियल वेेबसाइट iimcat.ac.in. पर लॉगिन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: उस्मानिया विश्वविद्यालय के इन कोर्सों के जल्द जारी होंगे रिजल्ट, ऐसे करें चेक

बता दें कि इसकी परीक्षा 25 नवंबर को 147 शहरों में आयोजित की जायेगी। रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर 2018 को तक किए जा सकेंगे। एडिमट कार्ड 24-25 अक्टूबर 2018 को किया जायेगा।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले cat की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in. पर लॉगिन करें।
  • उसके बाद non-IIM Institutions for CAT 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमें अपनी डिटेल्स दर्ज करें। साथ ही अपने हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके भेजें।
  • आईआईएम कोलकाता के प्रवेश कार्यालय में अपना आवेदन पत्र और एमओयू की हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजें।

परीक्षा में आवेदन करने के लिए जरूरी अर्हता

कैट 2018 के लिए समान्य उम्मीदवार को 50 फीसदी और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 45 फीसदी के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। बताते चलें कि जो उम्मीदवार अभी फाइनल ईयर में हैं या अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

आवश्यक जानकारी

पता - सीएटी सेंटर, सी / ओ प्रवेश कार्यालय, भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता, डायमंड हार्बर रोड, कोलकाता 700 104

कैट सेंटर ( हेल्प डेस्क नंबर) - 033-24679178/24678300 (Extn 1102/1103)

Email: cat2018@iimcal.ac.in

रजिस्ट्रेशन फीस- उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

ये है परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र तीन भागों में होंगे-

  • वर्बल एबिलिटी और कंप्रीहेंशन - 60 मिनट
  • डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग - 60 मिनट
  • क्वांटिटेटिव एबिलिटी - 60 मिनट

Tags:    

Similar News