CAT परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 18 अक्टूबर से शुरू होगा ट्यूटोरियल
एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को अपनी पंसद के 4 परीक्षा केंद्र चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा। इस बार आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1700 रुपए, एससी और एसटी श्रेणी के छात्रों को 850 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में कैट रैंकिंग के आधार पर दाखिला होता है। बता दें कि देश के टॉप मैनेजमेंट स्कूल में एडमिशन कैट की रैंकिंग के आधार पर होते है।;
नई दिल्ली : देश के 20 आईआईएम और प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए कॉमन एप्टिट्यूट टेस्ट 2016 (कैट) एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह परीक्षा देशभर में 138 एग्जाम सेंटर पर 4 दिसंबर को आयोजित होगी। आवेदन की आखिरी तिथि 22 सितंबर 2016।
आवेदन फीस
-एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स को अपनी पंसद के 4 परीक्षा केंद्र चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा।
-इस बार आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 1700 रुपए, एससी और एसटी श्रेणी के छात्रों को 850 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
-देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में कैट रैंकिंग के आधार पर दाखिला होता है।
-बता दें कि देश के टॉप मैनेजमेंट स्कूल में एडमिशन कैट की रैंकिंग के आधार पर होते है।
तीन सेशन में होंगी परीक्षा
-परीक्षा 3 सेक्शन में होगी। वर्बल एंड रीडिंग काम्प्रीहेंशन (वीआरसी), डेटा इंटरप्रेटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (क्यूए) है।
-परीक्षार्थियों को हर सेक्शन के सवालों का जवाब देने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। (यानी कुल 180 मिनट की परीक्षा)।
-वे उत्तर देते समय एक खंड से दूसरे सेक्शन पर नहीं जा सकते।
-केलकुलेशन के लिए बेसिक ऑनस्क्रीन कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
18 अक्टूबर से शुरू होगा ट्यूटोरियल
-टेस्ट के फॉरमेट को समझने में मदद के लिए 18 अक्टूबर से वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर एक ट्यूटोरियल चलाया जाएगा।
-ज्यादा जानकारी के लिए cathelpdesk@iimcat.ac.in पर मेल करें।
-इस वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर लॉग इन करे सकते है और 18002663549 पर कॉल भी कर सकते हैं।
-रिटेन एग्जाम के बाद विभिन्न आईआईएम का अंतिम चयन का तरीका एक-दूसरे से अलग हो सकता है।
-इसमें रिटन एबिलिटी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू शामिल है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट : 18 अक्टूबर से 4 दिसंबर 2016
परीक्षा तिथि : 4 दिसंबर, 2016
रिजल्ट की संभावित तिथि : जनवरी के दूसरे हफ्ते में