CAT RESULT 2024:CAT 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, iimcat. ac.in से करें डाउनलोड

Cat result 2024: cat 2024 का परिणाम जारी हो गए है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं;

Update:2024-12-19 23:16 IST

Cat result 2024: CAT 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है कैंडिडेट्स iimcat. ac. in के जरिए परिणाम चेक कर सकते हैं. Cat स्कोरकार्ड में अभ्यर्थी का नाम, नंबर, रैंक,कैट स्कोर और ओवर ऑल परसेंटाइल देख सकते हैं 

कैट परीक्षा 24 नवंबर को हुई थी. CAT परीक्षा में बिहार के एक स्टूडेंट्स को 99.98 प्रतिशत अंक मिले हैं 14 कैंडिडेट को 100 परसेंटाइल मिले हैं. देश भर में 21 IIM और 1000 से अधिक mba संस्थान है इनमे cat स्कोर से दाखिला मिलता है.

कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था. कैट 2024 में 3.29 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था इसका संचालन iim cat द्वारा किया गया था.

क्या है CAT एग्जाम 

कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है. यह परीक्षा, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और देश के दूसरे कई मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए और पीजीडीबीएम प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा को पास करने के बाद,  देश के टॉप बी-स्कूलों में एमबीए कर सकते हैं.

Cat के लिए योग्यता 

CAT के लिए कैंडिडेट के पास एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के पास IIM या GMAT द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में भी शामिल होना

.

Tags:    

Similar News