CBSE: कक्षा 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधारकार्ड एनरोलमेंट का भी ऑप्शन

ट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के स्कूलों में क्लास 9 और 11 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस साल आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इस कारण कई पेरेंट्स उलझन में है। अगर छात्रों के पास आधारकार्ड नहीं है, तो आधार एनरोलमेंट नंबर भी भर सकते हैं। ;

Update:2017-10-05 12:12 IST

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए इस साल आधारकार्ड अनिवार्य कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इस कारण कई पेरेंट्स उलझन में है। अगर छात्रों के पास आधारकार्ड नहीं है, तो आधार एनरोलमेंट नंबर भी भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें... CBSE का फरमान: अब छात्र बिना आधार कार्ड के नहीं भर सकेंगे बोर्ड परीक्षा का फॉर्म

ये भी भर सकते है डिटेल्स

बोर्ड के एग्जामिनेशन कंट्रोलर के.के. चौधरी ने कहा कि फॉर्म में आधार नंबर फील्ड को भरना जरूरी है, लेकिन जहां आधार कार्ड नहीं है, वहां आधार एनरोलमेंट नंबर भरा जा सकता है। इसके अलावा जिन भारतीय राज्यों में आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया नहीं हुई है, वहां बैंक की डिटेल्स भी भर सकते है। फॉरन नैशनल्स के लिए पासपोर्ट नंबर भरना होगा और इसके ना होने पर सोशल सिक्यॉरिटी नंबर/आईडी नंबर भरा जा सकता है।

ये भी पढ़ें... CBSE NET 2017: यूजीसी ने परीक्षा में किया बदलाव, अक्टूबर में होंगे एग्जाम

लेट फीस के साथ भी रजिस्ट्रेशन

-सीबीएसई की कक्षा 9वीं और क्लास 11वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर तक चलेगी।

-हर छात्र के लिए फीस 150 रुपए है।

-हालांकि, लेट फीस के साथ भी स्कूल छात्रों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

-इसके चार स्लैब बनाए गए हैं।

-पहले स्लैब में 650 रुपए लेट फीस के साथ 7 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

-दूसरी स्लैब में 1,150 रुपए फीस के साथ 8 से 14 नवंबर तक।

-तीसरे स्लैब में 2,150 रुपए फीस के साथ 15 से 21 नवंबर तक और चौथे स्लैब में 22 से 28 नवंबर तक 5,150 रुपए की फीस के साथ छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

Tags:    

Similar News