CBSE BOARD EXAM 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से जुडी 6 बड़ी बातें, जानें क्या हुई हैं घोषणाएं
Cbse board exam 2025: Cbse board द्वारा 2025 परीक्षा क़ी प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षा क़ी डेटशीट जारी होने क़े साथ ही कुछ मुख्य बदलाव किए गए हैं
Cbse Board Exam 2025: वर्ष 2025 क़े लिए सीबीएसई द्वारा कई घोषणाएं की गयी हैं। परीक्षा पद्धति में भी कई अहम परिवर्तन किए गए हैं। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा क़े लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी हो चुकी है।कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE बोर्ड परीक्षा की तिथियां हुई घोषित
कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 18 मार्च और 12वीं की 4 अप्रैल 2025 तक चलेगी.
इस दिन होगी cbse प्रायोगिक परीक्षा
सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। प्रायोगिक परीक्षाएं, इंटरनल अससेस्मेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो जाएंगी
परीक्षा पद्धति मे हुआ जरूरी परिवर्तन
Cbse बोर्ड द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रश्न पत्रों के पद्धति को भी अपडेट किया है। कक्षा 12वीं में कंपीटेंसी बेस्ड प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है। यह प्रश्न प्रैक्टिकल ज्ञान का परीक्षण करेंगे। सीबीएसई द्वारा सैंपल पेपर्स प्रकाशित कर दिए हैं।
सुरक्षा को लेकर अहम निर्णय
सीबीएसई मे नकल संबंधित गतिविधि रोकने हेतु सीसीटीवी कैमरे को अनिवार्य किया है। जिन भी कैंडिडेट स्कूल में सीसीटीवी नहीं होगा उसे परीक्षा केंद्रके तौर पर रद्द किया जा सकता है. परीक्षा केंद्रों बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी होगा। एक एजेंसी सीबीएसई द्वारा भेजे गए डेटा के जरिए छात्रों के डिजिटल फिंगरप्रिंट/ फोटो कैप्चरिंग और फेस मैचिंग करेगी.
75 प्रतिशत उपस्थिति हुई अनिवार्य
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थित अनिवार्य कि गयी है होने की अनुमति नहीं होगी, जिनका अटेंडेंस 75% से कम है। वे बोर्ड एग्जाम मे बैठने से निरस्त हो सकते हैं. हालांकि मेडिकल से जुड़े स्टूडेंट्स को 25% तक की रियायत दी जाएगी।
स्पोर्ट्स में भाग लेने वालों के लिए स्पेशल एग्जाम
सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया है कि इंटरनेशनल और नेशनल स्पोर्ट्स ईवेंट और ओलंपियाड में जो कैंडिडेट्स पार्टिसिपेट करेंगे उनके लिए बोर्ड द्वारा विशेष परीक्षा आयोजित होगी । इस संबंध में बोर्ड ने नोटिस जारी किया था। बोर्ड परीक्षा के बाद 15 दिन के भीतर परीक्षा संचालित होगी।