CBSE BOARD EXAM 2025: सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा कल से हो रही शुरू जानें पूरी डिटेल यहां
CBSE BOARD EXAM: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं प्रायोगिक आज से शुरू हो रही है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से परीक्षा संबंधी जानकारी लें सकते हैं
CBSE 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं (CBSE Practical Exam) 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई द्वारा जारी तिथि अनुसार 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी से 14 फरवरी 2025 क़े अंतराल में एवं थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित होंगी.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं बोर्ड थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक निर्धारित की गयी हैं, जबकि कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक संचालित होंगी ।
वेबसाइट पर जारी होंगे अंक
स्कूलों द्वारा प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के नंबर सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रकाशित होंगी. सीबीएसई द्वारा आंतरिक और बाह्य परीक्षकों को यह सुनिश्चित किया गया है कि सही अंक अपलोड किए जाएं। अंक देते समय उन्हें प्रत्येक आवंटित अधिकतम अंकों को ध्यान में रखना चाहिए।
इन निर्देशों को फॉलो करना है जरूरी
सीबीएसई द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.. इसके अनुसार संबंधित विषय की तिथि पर प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है क्योंकि परीक्षा फिर से संचालित नहीं होगी यदि किसी स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा से संबंधित स्कूलों क़े लिए कोई पूछताछ है तो वे संपर्क कर सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा के अंतर्गत सभी छात्रों को सीबीएसई की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करना होगा।
परीक्षा से पूर्व समझे निर्देश ?
सीबीएसई10 के लिए बोर्ड द्वारा कोई बाहरी परीक्षक नियुक्त नहीं किया जाएगा।
सीबीएसई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं सीबीएसई की ओर से नियुक्त बाहरी परीक्षक की मौजूदगी में कराई जाएगी।
स्कूलों को 10वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं स्वतंत्र रूप से करनी होंगी।
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए स्कूल प्रत्येक विषय में 30-30 विद्यार्थियों के बैच बना सकते हैं।
स्कूलों को परीक्षा से संबंधित इमेजेस अपलोड करनी होंगी। इसके लिए स्कूलों को एक ऐप-लिंक दिया जाएगा।