मेरठ में 118 केंद्रों पर होगी सीबीएसई परीक्षा, करीब 12,992 छात्र होंगे शामिल
मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू हो रही हैं। जनपद में ये परीक्षा 118 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। उसमें केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, जवाहर विद्यालय व दो अन्य विद्यालयों और 111 सीबीएसई स्कूलों को केंद्र बनाया गया है।
12,992 छात्र होंगे शामिल
- दीवान पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एचएम राउत को परीक्षा के लिए समन्वयक बनाया गया है।
- उन्होंने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 1441 रेग्युलर और 9 प्राइवेट छात्र परीक्षा देंगे।
- 12वीं की परीक्षा में 10,552 रेग्युलर व 990 प्राइवेट छात्र बैठेंगे। जिसमें 12,992 छात्र परीक्षा देंगे।
ये होगी परीक्षा की व्यवस्था
- पुलिस और उड़नदस्तों की निगरानी में परीक्षा आयोजित होगी।
- परीक्षा में छात्रों की ही यूनिफार्म पहनकर और आईकार्ड लेकर आने पर ही केंद्र में एंट्री मिलेगी।
- केंद्रों पर छात्रों की संपर्क सूत्र से संबधित विद्यालय की ओर से उपलब्ध किए गए हैं। परीक्षा में 9 बजकर 45 मिनट पर केंद्र में प्रवेश मिलेगा।