NIT DAT EXAM 2025: NIT DAT परीक्षा क़े लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

NIT DAT 2025: NIT DAT परीक्षा क़े लिए प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं;

Update:2025-01-04 13:36 IST

NID DAT 2025: राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (NID) डिजाइन संस्थानों द्वारा स्नातक और स्नातकोत्तर डिजाइन कार्यक्रमों में दाखिले क़े हेतु कल, 5 जनवरी, 2025 को एनआईडी डीएटी प्रारंभिक परीक्षा संचालित की जाएगी.

एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट 

NIT DAT परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं वे एडमिट कार्ड की कॉपी अपने पास अवश्य रख सकते हैं.

ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा 

NIT DAT 2025 प्रारंभिक परीक्षा भारत क़े कई सारे परीक्षा केंद्रों में होगी. ये परीक्षा एक ही पाली में संचालित होगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन पद्धति में सम्पन्न की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट्स को एनआईडी डीएटी मुख्य परीक्षा हेतु 2025 के बैठक कर सकते हैं.

परीक्षा पद्धति

NIT DAT प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए बी.डी.एस के प्रश्न पत्र को दो खंडों में बाँटा जाएगा जो खंड-ए और खंड बी दो हिस्से में विभाजित होगी. दोनो ही खंड से कुल 31 प्रश्न दिए होंगे।

Mdes में कुल 37 प्रश्न होंगे शामिल 

एमडीएस (MDes) के प्रश्न पत्र में कुल 37 प्रश्न सम्मिलत होंगे. बी.डी.ई.एस. के लिए और एन.आई.डी.ए.टी. 2025 प्रारंभिक परीक्षा में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए 40% का कोटा प्रदान किया जाएगा। जबकि एम.डी.ई.एस. के लिए, प्रारंभिक परीक्षा को 30%का कोटा दिया गया है।

इन मुख्य शहरों में होगी परीक्षा

NIT DAT प्रारंभिक परीक्षा 2025 भारत क़े विभिन्न शहरों में आयोजित होगी. ये परीक्षा अहमदाबाद, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, भोपाल, जयपुर, भुवनेश्वर, कोच्चि, चंडीगढ़, कोलकाता, चेन्नई, कुरुक्षेत्र, देहरादून, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में सम्पन्न होगी।

इन निर्देशों का रखें खास ख्याल

प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र की व्यक्तिगत जानकारी, श्रेणी या अन्य किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए सावधानीपूर्वक निरीक्षण करना चाहिए।

परीक्षा के दिन, अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की एक मुद्रित प्रति तथा एक वैध फोटो पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।

कैंडिडेट को परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, मोबाइल फोन या ब्लूटूथ डिवाइस सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने की अनुमति नहीं है।

परीक्षा हॉल के अंदर बैग, किताबें और अध्ययन सामग्री जैसी व्यक्तिगत वस्तुएं भी ले जाना प्रतिबंधित है।

Tags:    

Similar News