CSIR UGC NET EXAM: CSIR UGC NET फॉर्म में कल कर सकेंगे संशोधन, फ़रवरी में होगी परीक्षा

CSIR UGC NET 2025: CSIR UGC NET की परीक्षा क़े लिए संशोधन प्रक्रिया कल से शुरु होगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट क़े माध्यम से जरूरी निर्देश अनुसार सुधार कर सकते हैं

Update:2025-01-03 19:08 IST

CSIR UGC NET EXAM: CSIR UGC नेट दिसंबर 2024 आवेदन पत्र में 04 जनवरी, 2025 से सुधार प्रक्रिया की शुरुवात हो रही है. कैंडिडेट्स 4 जनवरी से अपने आवेदन पत्र में हुई त्रुटि में संशोधन कर सकते हैं, इसके लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ से लॉगइन कर सकते हैं । एनटीए द्वारा जो कार्यक्रम जारी किया गया है उस अनुसार अभ्यर्थियों को 5 जनवरी, 2025 तक का समय प्रदान किया जाएगा। कैंडिडेट्स को एक दिन के अंतर्गत ही आवेदन पत्र में सुधार करना आवश्यक है ।

CSIR UGC NET परीक्षा क़े लिए दर्ज करें ये डिटेल 

CSIR UGC नेट दिसंबर आवेदन पत्र में सुधार के लिए यदि इच्छुक हैं तो संशोधन प्रक्रिया अपनाएं. कैंडिडेट्स अपनी डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम आदि में सुधार कर सकते हैं। आधार कार्ड संलग्न करने वाले और जिन्होंने आधार कार्ड नहीं लगाया है उन्हें भी उपरोक्त डिटेल में बदलाव करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को अपना नाम, जेंडर, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल पता, एड्रेस एवं पत्राचार पता, परीक्षा शहर बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऐसे करें संशोधन 

सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम फॉर्म में सुधार करने हेतु सर्वप्रथम कैंडिडेट्स को अधिकृत वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा। कैंडिडेट्स को csir net दिसंबर 2024 आवेदन सुधार क़े लिंक पर क्लिक क़े बाद लॉग इन करें और जरूरी परिवर्तन करें। जो भी चेंज किए हैं उन्हें सेव करें और फ़ॉर्म सबमिट करने से पूर्व एक बार आवेदन पत्र चेक कर लें। इसके बाद सबमिट कर दें।

इस दिन आयोजित होगी परीक्षा 

16 से 28 फरवरी, 2025 क़े मध्य आयोजित होगी परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न होगी। यह परीक्षा 180 मिनट के लिए कंडक्ट कराई जाएगी । परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगा । परीक्षा क़े बाद संचालन के लिए कैंडिडेट पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं 

Tags:    

Similar News