Cbse board 2025: 44 लाख स्टूडेंट्स देंगे cbse board 10 वीं और 12वी की परीक्षा, बिना cctv केंद्र मे स्थगित हो जाएंगी परेरक्षा
Cbse board 2025: cbse board एग्जाम तिथियां जल्द जारी होंगी.सूचना के अनुसार उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र घोषित किया जायेगा जहा cctv कैमेरा होगा.;
cbse board 2025 सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्कूलों को एक जरूरी निर्देश दिए गए है। 27 सितंबर को जारी एक निर्देश में, cbse ने सभी स्कूलों के लिए नोटिस जारी किया है सभी परीक्षा हॉल में cctv कैमरे से सिक्योरिटी रखनी आवश्यक है। सूचना के अनुसार उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र घोषित किया जायेगा जहा cctv कैमेरा होगा. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित हो सकती हैi```````````````````````````````````````````````````````````````
जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र की रिकॉर्डिंग 10वीं और 12वीं के परिणाम अनाउंस होने के कम से कम दो महीने बाद तक स्वयं के पास सुरक्षित रखनी अनिवार्य है । Cbse द्वारा यह भी निर्देश जारी किया गया है कि cctv कैमरों में पैन, टिल्ट और जूम की सुविधा होनी चाहिए ताकि किसी विशेष क्षेत्र और प्रत्येक स्टूडेंट्स पर सख्ती से नजर रखी जा सके।
कोई भी परीक्षा केंद्र बिना cctv के मान्य नहीं
अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं माना जाएगा और एग्जाम सेंटर के तौर पर उनकी मान्यता रद्द हो जाएगी । यह नियम 2025 की बोर्ड परीक्षाओं से प्रारम्भ हो जाएगा ।सीबीएसई ने निर्देश दिया कि इस वर्ष लगभग 44 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं सुचारू और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सीबीएसई ने यह cctv नीति और नियम बनाये हैं.