CBSE CTET EXAM : सीबीएसई CTET परीक्षा की आंसर की हुई जारी, 1 से 5 जनवरी तक दर्ज होगी आपत्ति
CBSE CTET 2025: Ctet की परीक्षा उत्तर कुंजी जारी हो गयी है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट क़े जरिए आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं
CBSE CTET EXAM 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET दिसंबर 2024 के प्रश्नपत्र प्रथम और द्वितीय की आंसर की जारी की गयी है. परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (ctet.nic.in) के तहत TET 2024 आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
कैंडिडेट CTET आंसर की 2024 लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे जरूरी डिटेल दर्ज कर सकते हैं । जो उम्मीदवार अनंतिम सीटीईटी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें एक निश्चित समयवधि आपत्तियां दर्ज करने हेतु अनुमति प्रदान की जाएगी। उसके बाद, विषय विशेषज्ञ कैंडिडेट द्वारा की गई आपत्ति की पुष्टि करेंगे और सीटीईटी अंतिम उत्तर कुंजी 2024 प्रकाशित करेंगे।
इस दिन हुई परीक्षा
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14 दिसंबर को दो शिफ्ट हेतु आयोजित हुई थी। प्रश्नपत्र 2 पाली में सम्पन्न होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी.
जन्मतिथि की डिटेल देकर दर्ज करें आपत्ति
आंसर की के लिए कैंडिडेट दिनांक 1 जनवरी, 2025 से 5 जनवरी, 2025 मध्य रात्रि 11:59 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। पेमेंट क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए किया जाएगा । शुल्क का भुगतान वापस नहीं होगा.विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि अंकित की जाती है तो नीतिगत निर्णय अधिसूचित किया जाएगा और शुल्क वापस कर दिया जाएगा।
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) से संबंधित कुछ विशेष बातें ध्यान में ऱख सकते हैं
सीटीईटी 2024 परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ़्ट में आयोजित की गई थी:
पहली शिफ़्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ़्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक
सीटीईटी में दो प्रश्नपत्र संबंधित होते हैं
पेपर-1, कक्षा 1 से 5 तक के लिए और द्वितीय प्रश्नपत्र कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है
जो कैंडिडेट दोनों स्तरों पर पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं.
इस परीक्षा में पास अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, और आर्मी स्कूलों में शिक्षक बन सकते हैं.
सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की, अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड की जा सकती है.
कैंडिडेट अपनी लॉगिन डिटेल, रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.