CBSE Date Sheet 2022: CBSE 10वीं-12वीं टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी, नवंबर-दिसंबर में होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टर्म- 1 परीक्षा के बारे में छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।;
CBSE Date Sheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से क्लास 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से, जबकि 12वीं की पहली दिसंबर से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षा 22 दिसंबर को समाप्त हो जाएगी, जबकि 10वीं की 11 दिसंबर को खत्म होगी। इस संबंध में सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी।
10वीं परीक्षा की डेटशीट इस प्रकार है
10वीं परीक्षा के पहले दिन 30 नवंबर को सोशल साइंस का पेपर होगा
2 दिसंबर को विज्ञान
3 दिसंबर को गृह विज्ञान
4 दिसंबर को मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक
8 दिसंबर को कंप्यूटर
9 दिसंबर को हिंदी कोर्स ए एवं बी
11 दिसंबर को अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य की परीक्षा होगी।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के अनुसार इन मुख्य विषयों के अलावा अन्य छोटे विषयों की परीक्षा तिथि सीधे स्कूलों को भेजी जाएगी। इनकी परीक्षा 17 नवंबर से होगी।
12वीं परीक्षा की डेटशीट इस प्रकार है
12वीं की परीक्षा में पहले दिन 1 दिसंबर को समाजशास्त्र
3 दिसंबर को इंग्लिश कोर
6 दिसंबर को गणित
7 दिसंबर को शारीरिक शिक्षा
8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर को ज्योग्राफी
10 दिसंबर को फिजिक्स
11 दिसंबर को साइकोलॉजी
13 दिसंबर को अकाउंटेंसी
14 दिसंबर को केमिस्ट्री
15 दिसंबर को इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर को हिंदी इलेक्टिव और कोर
17 दिसंबर को पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर को बायोलॉजी
20 दिसंबर को हिस्ट्री
21 दिसंबर को इनफॉर्मेटिक प्रैक्टिस और कंप्यूटर
22 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा होगी।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टर्म- 1 के लिए एक फर्जी सीबीएसई डेट शीट- 2022 तेजी से वायरल हो रही थी। जिसमें यह भी दावा किया गया है, कि 10वीं, 12वीं के लिए सीबीएसई टर्म- 1 की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। बोर्ड के अधिकारी ने पुष्टि की है, कि डेटशीट फर्जी है। बोर्ड ने जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ऑरिजनल सीबीएसई परीक्षा तिथि पत्र 2022 पीडीएफ जारी करेगा। जो अब जारी हो चुकी है।
इस डेटशीट को छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
अब यहां what's new के लिंक पर क्लिक करें।
कक्षा 10 तथा कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करें।
CBSE टर्म- 1 परीक्षा 2022 डेट शीट से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) टर्म- 1 परीक्षा के बारे में छात्रों के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा का पैटर्न और फॉर्मेट क्या होगा?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 का टर्म- 1 ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे, जो परीक्षा में पूछे जाएंगे। पेपर की अवधि 90 मिनट की होगी। यह किसी विशेष सब्जेक्ट के लिए कुल थ्योरी कंपोनेंट का 50 प्रतिशत होगा।
परीक्षा मॉर्निंग सेशन में
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के अनुसार, टर्म- 1 परीक्षा के प्रश्न पत्र सुबह के सेशन में आयोजित होंगे। यानी, परीक्षा सुबह 11:30 बजे शुरू होगी जो दोपहर 01 बजे समाप्त होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। इसके अलावा, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट दिए जाएंगे।
'मेजर' और 'माइनर' सब्जेक्ट्स
सीबीएसई के हालिया नोटिफिकेशन में कहा गया है, कि टर्म- 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में विभाजित किया जाएगा। इसके लिए नामांकित छात्रों की संख्या के आधार पर विषय को मेजर कहा जाएगा। नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी जबकि सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी।
अनिवार्य होगी टर्म- 1 परीक्षा
कोविड- 19 महामारी की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा को दो टर्म में बांटा है। इसके तहत सभी छात्रों के लिए टर्म- 1 परीक्षाएं देना अनिवार्य होगा। टर्म- 1 में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल/मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा। इसलिए टर्म- 1 छात्रों के ओवरऑल परिणाम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ओएमआर शीट इवैल्यूएशन
ओएमआर शीट इवैल्यूएशन को परीक्षा प्रक्रिया के एक पार्ट के रूप में देखा जाना चाहिए। परीक्षा केंद्रों और स्कूलों को केंद्रों पर टर्म- 1 परीक्षा के लिए छात्रों की ओएमआर शीट का इवैल्यूएशन करना होगा। परीक्षा के उसी दिन सीबीएसई सर्वर पर उम्मीदवारों द्वारा मार्क किए गए रिस्पॉन्स को अपलोड करना होगा। इसके आधार पर सीबीएसई बोर्ड छात्रों को फाइनल मार्क्स देगा।
कोई पास या फेल रिजल्ट नहीं
सीबीएसई टर्म- 1 परीक्षा 2022, परिणाम बोर्ड द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा। हालांकि, परिणाम किसी भी छात्र के पास या फेल के स्टेटस को नहीं दिखाएगा। क्योंकि, यह दो सेशन की एक बड़ी परीक्षा का हिस्सा है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 के टर्म- 1 के परिणाम में केवल परीक्षा में छात्र द्वारा प्राप्त अंक शामिल होंगे।
cbse date sheet 2022 term 1 class 10th 12th date sheet, cbse date sheet 2022 term 1 class 10th 12th date sheet download, cbse date sheet 2022 term 1 class 12, cbse date sheet 2022 term 1 class 12 exam date,cbse date sheet 2022 term 1 class 12 exam date sheet, cbse date sheet 2022 term 1 class 12 exam date sheet download, cbse date sheet 2022 term 1 class 10 exam,cbse date sheet 2022 term 1 class 10 exam date, cbse date sheet 2022 term 1 class 10 exam date sheet, cbse date sheet 2022 term 1 class 10 exam date sheet download, cbse date sheet 2022 term 1 class 10 exam news