CBSE EXAM 2025: CBSE 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 75 % उपस्थिति अनिवार्य, जारी किए गए सख्त निर्देश

CBSE EXAM 2025: CBSE दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा में बैठने के लिए बच्चों की 75 प्रतिशत अटेंडेंस होनी जरुरी है इसके लिए स्कूल और स्टूडेंट्स दोनों के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं .नियम का उललंघन करने पर परीक्षा से वंचित भी होना पड़ सकता है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-11 17:38 IST

CBSE EXAM 2025 IMPORTANT NOTIFICATION: सीबीएसई बोर्ड द्वारा स्टूडेंट्स की उपस्थिति के लिए बेहद अनिवार्य अधिसूचना जारी की गयी है. इस निर्देश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है 10 वीं एवं 12 वीं स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है तभी स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगाI जारी सूचना में सख्ती से कहा गया है कि, बोर्ड केवल मेडिकल एमरजेंसी, राष्ट्रीय खेलों में भागीदारी और अन्य कारणों से 25% रियायत ही प्रदान करता है। लेकिंन इसके लिए भी अनिवार्य शर्तें और टर्म्स लागू हैं I

ये जारी किया CBSE बोर्ड ने नोटिफिकेशन 

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना में जिक्र है “ स्कूल केवल शैक्षिक शिक्षा के केंद्र ही नहीं हैं बल्कि छात्रों के सर्वांगीर्ण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। स्कूल्स विषय आधारित ज्ञान देने के साथ अन्य चरित्र निर्माण संबंधी स्किल्स पर जोर देते हैं जिससे बच्चे में मूल्यों का समावेश हो सके वे , नेत्तृत्व की क्षमता संबंधी गुण भी विकसित करते हैं, इसलिए, ऐसे में 75 प्रतिशत उपस्थिति बच्चे की स्कूल में जरुरी हैं ताकि इन सब मूल्यों का विस्तारित जानकारी बच्चे को हो सके

CBSE अधिकारी कर सकते हैं विद्यालय में निरीक्षण

स्टूडेंट्स की रोजाना की उपस्थिति रिकॉर्ड को परखने के लिए CBSE के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा सकता है । यदि किसी कारणवश उपस्थिति अधूरी पायी जाती है तो ऐसी स्थिति में विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। CBSE की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा फरवरी में शुरू होंगीI हो सकता है 75 प्रतिशत अटेंडेंस न होने के चलते स्टूडेंट्स को भी बोर्ड परीक्षाओं से वंचित होना पड़ जाए।

10 वीं व 12 वीं परीक्षा की प्रायोगिक तिथि आयी

CBSE बोर्ड ने हाल ही में विंटर बाउंड स्कूलों के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथि भी इसके साथ ही जारी कर दी है I ये परीक्षायें नवम्बर माह में होंगी। यह एग्जाम नवंबर में 5 तारीख से शुरू किए जाएंगे। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं, 12वीं की व्यावहारिक परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन नवंबर में होगा।

Tags:    

Similar News