CBSE ने स्कूलों को पाठ्यपुस्तक के लिए दिए सख्त निर्देश, कक्षा 9-12 के लिए अनिवार्य कीं NCERT की किताबें

बोर्ड ने कहा कक्षा 1 से 8 तक और 9 से 12 तक NCERT की पुस्तकों का उपयोग करना होगा अगर पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं तो वेबसाइट पर उपलब्ध सीबीएसई की डिजिटल पाठ्यपुस्तकों से पढ़ाई कराई जानी चाहिए

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-14 19:32 IST

CBSE INSTURCTIONS फॉर SCHOOL: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के लिए NCERT की पाठ्यपुस्तकों से संबंधित एक जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें NCERT किताबों से ही अनिवार्य रूप से पढ़ाई कराए जाने के निर्देश दिए हैंI वहीं बोर्ड ने स्कूलों को कक्षा 1 से 8 तक के लिए भी NCERT की पुस्तकों का उपयोग करने की सलाह दी हैI इसके साथ ये भी कहा , विद्यालय उन्हीं पूरक पुस्तकों का उपयोग करें जिसमें कोई आपत्तिपूर्ण विषय न हो I

किताबों में ठेस पहुंचाने वाले  विषय न हो

इस अधिसूचना के साथ ही विद्यालयों को ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोई भी आपत्तिजनक विषयवस्तु पूरक पुस्तक में नहीं होनी चाहिएI अगर कोई स्कूल निजी प्रकाशक की किताबें चुनते हैं, तो उन्हें यह तय करना जरुरी है की पाठ्यक्रम में कोई ऐसा विषय न हो जो किसी वर्ग, समुदाय, लिंग या धर्म पर टिप्पणी करता हो।

स्कूलों को पुस्तकों की सूची अपने वेबसाइट पर होगी अपलोड

बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं स्कूल पाठ्क्रम में चुनी जाने वाली पुस्तकों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपडेट करनी होगी, जहां से स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल दोनों के हस्ताक्षर सहित घोषणापत्र इंक्लूड होना चाहिएI इसके अलावा जो भी CBSE मान्यता प्राप्त स्कूलों को आश्वस्त करना होगा किताबों की विद्यालय द्वारा पुस्तक सामग्री की समीक्षा की गयी है और वे इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करते हैंI लेकिन ऐसा न होने पर संबंधित स्कूल के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है I

कक्षा 1 से 8 तक NCF-FS और NCF-SE नियमों को करना होगा फॉलो

बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 1 से 8 के लिए स्कूलों को एनसीईआरटी/एससीईआरटी की किताबों का उपयोग करना होगा।.इसके अतिरिक्त अगर स्कूल पूरक किताब का उपयोग करते हैं तो किताबों का कंटेंट NCF-FS और NCF-SE नियमो के अनुसार होना चाहिएI

कक्षा 9-12 के लिए अनिवार्य कीं गई NCERT की किताबें 

वहीं सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य कर दी गयी हैं। जहां NCERT/एससीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हैं, वहां सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध CBSE की पुस्तकों का उपयोग करना होगा 
Tags:    

Similar News