CBSE NET परीक्षा का शेड्यूल जारी, 16 नवंबर तक करें ऑनलाइन ऑवेदन
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) का शेड्यूल जारी हो गया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रॉसेस 17 अक्टूबर से शुरू होगी। यह एग्जाम 22 जनवरी 2017 को होगी। गौरतलब है कि यूजीसी नेट दिसंबर की बजाए जनवरी में होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।;
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट (नेट) का शेड्यूल जारी हो गया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू होगी। यह एग्जाम 22 जनवरी 2017 को होगी।
ये भी पढ़ें... CBSE का नोटिफिकेशन जारी, इस बार नेट परीक्षा 22 जनवरी 2017 को
गौरतलब है कि यूजीसी नेट दिसंबर की बजाए जनवरी में होगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर है। ऑनलाइन फार्म भरने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cbsenet.nic.in/ पर जाएं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारियां...
आवेदन शुल्क
-बोर्ड के अनुसार, फीस का भुगतान ई-चालान व डेबिट-क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 17 नवंबर तक कर सकते है।
-आवेदन शुल्क के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपए,ओबीसी के लिए 300 रुपए है।
-एससीयएसटी और पीडब्लयूडी श्रेणी को 150 रुपए का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें... CBSE ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में होंगे बदलाव, शिक्षकों को भी मिलेगी खास ट्रेनिंग
आगे की स्लाइड्स में देखिए एडमिट कार्ड की जानकारियां...
एडमिट कार्ड अपलोड 21 दिसंबर को
-कैंडिडेट्स को फॉर्म में दी गई जानकारी में सुधार करने का अवसर मिलेगा।
-उम्मीदवार 22 नवंबर से 29 नवंबर तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते है।
ये भी पढ़ें... CBSE 10वीं में जल्द खत्म होगा ग्रेडिंग सिस्टम, बोर्ड ने शुरू की प्रक्रिया
-वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 21 दिसंबर को अपलोड किया जाएगा।
-परीक्षा होने के बाद आंसर-की मार्च के दूसरे सप्ताह में जारी होगी।