मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ( सीसीएसयू) के 2017-18 सत्र की मुख्य परीक्षाएं अब 5 मार्च से शुरू होगी और 5 मई तक चलेगी। पहले ये परीक्षाएं 27 फरवरी से होनी थी। मुख्य परीक्षा से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संशोधित कार्यक्रम के साथ अपलोड किया गया है।
-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में विवि प्रशासन ने इस बार 27 फरवरी से सभी कॉलेजों में रेग्युलर और प्राइवेट कोर्सों की ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था।
-अब विश्वविद्यालय ने संशोधन करते हुए 5 मार्च से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है।
-परीक्षा में चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
-परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र 2 घंटे का रखा गया है।
-विश्वविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता प्रशांत कुमार ने ये जानकारी दी।