CCSU: नोटों को लेकर कैंपस में भी टेंशन, अब 25 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म

सीसीएसयू यूजी रेगुलर और प्राइवेट और पीजी फर्स्ट ईयर समेत विषय सेमेस्टर में दिसम्बर 2016 के परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरवा रहा है। छात्रों द्वारा फार्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है। जबकि छात्रों को कॉलेज को शुल्क भी देना होता है और 450 की रसीद काटी जाती है। 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की वजह से छात्रों को फार्म जमा करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है। काउंटर पर पुराने नोटो को लेने के कारण फार्म जमा करने में दिक्कत हो रही है।

Update:2016-11-11 13:31 IST

मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में पुराने नोट बंद होने से परीक्षा फार्म भरने में रोड़ा बन गई है। पैसे की किल्लत के कारण सीसीेएसयू को परीक्षा फार्म की डेट बढ़ानी पड़ी। अब यूजी और पीजी के परीक्षा फार्म आॅनलाइन 25 नवंबर तक भरें जाएंगे।

छात्रों को फार्म जमा करने में परेशानी

-सीसीएसयू यूजी रेगुलर और प्राइवेट और पीजी फर्स्ट ईयर समेत विषय सेमेस्टर में दिसम्बर 2016 के परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरवा रहा है।

-छात्रों द्वारा फार्म भरने के बाद यूनिवर्सिटी में जमा करना होता है।

-जबकि छात्रों को कॉलेज को शुल्क भी देना होता है और 450 की रसीद काटी जाती है।

-500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने की वजह से छात्रों को फार्म जमा करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ता है

ये भी पढ़ें... CCSU में PHD दाखिला प्रक्रिया शुरू, 22 नवंबर तक भर सकते है आॅनलाइन फार्म

-काउंटर पर पुराने नोटो को लेने के कारण फार्म जमा करने में दिक्कत हो रही है।

-विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार दीपचंद्र ने बताया कि आॅनलाइन फार्म भरने की आखिरी तिथि गुरूवार थी।

-लेकिन काउंटर पर समस्या को देखते हुए तिथि को बढ़ा दिया गया है।

Tags:    

Similar News