मेरठ: सीसीएसयू स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, मास्टर डिग्री होल्डर्स कर सकेंगे सेम सब्जेक्ट में PH.D
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एमटेक कर चुके छात्रों को पीएचडी करने के लिए सुविधा दी है। जिन छात्रों ने जिस ब्रांच से मास्टर डिग्री की हो, उससे संबधित विषय में पीएचडी कर सकेंगे।
-सहायक प्रेस प्रवक्ता डाॅ प्रशांत कुमार ने बताया कि एमटेक कर चुके छात्र रेग्युलर मोड में चल रहे विषयों में पीएचडी कर सकेंगे।
-उन्होंने बताया कि यह सुविधा एलाॅयड विषयों में मिलेगी।
-मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक करने वाले छात्र मैथ्स में पीएचडी कर सकेगा।
-उन्होने बताया इसी तरह केमिकल इंजीनियरिंग में एमटेक करने वाला छात्र कैमेस्ट्री में पीएचडी कर सकेंगे।
-ये सुविधा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और सांख्यिकी विषय में मिलेगी।
-शर्त यह होगी कि इन विषयों में छात्रों ने सीईटी पास किया हो। विश्वविद्यालय 2016 में सीईटी कराया था। अब सीईटी 2018 में होगा।
-बता दे कि डींस की बैठक में इस फैसले पर मोहर लग गई है।