CCSU में LLB में दाखिले शुरू, MPEd की सीटों के लिए 19 को होगा फिजिकल टेस्ट
मेरठः चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में 15 से 18 अक्टूबर तक ओपन मेरिट के जरिए एलएलबी के दाखिले होंगे। एलएलबी के लिए यूनिवर्सिटी ने दाखिले की तारीख तय कर दी है। स्टूडेंट वेबसाइट से प्रोफार्मा का प्रिंट ले सकते है।
मेरिट लिस्ट 19 अक्टूबर को होगी जारी
-तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में स्टूडेंट्स मेरठ के एनएएस कॉलेज, आमना लॉ कॉलेज डासना, संकल्प इंस्टीट्यूट लॉ दुहाई गाजियाबाद में दाखिला ले सकते है।
-स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के वेबसाइट से निर्धारित प्रोफार्मा का प्रिंट लेकर कॉलेजों में जमा करेंगे।
-कॉलेज आरक्षण का नियमों का पालन करते हुए 19 अक्टूबर को मेरिट जारी करेंगे।
यूनिवर्सिटी के प्ले ग्राउंड में होगा फिजिकल टेस्ट
-एमपीएड, बीपीएड और बीपीई में खाली सीटों के लिए पंजीकृत स्टूडेंट्स का फिजिकल टेस्ट 19 अक्टूबर को होगा।
-यह टेस्ट यूनिवर्सिटी के प्ले ग्राउंड पर सुबह आठ बजे से बारह बजे तक होगा।
-टेस्ट में पास होने के पश्चात स्टूडेंट्स संबधित कॉलेज में दाखिला कंफर्म कर सकते है।