Government scheme: बीए,बीएससी,बीकॉम स्टूडेंट्स को मिलेगी अप्रेंटिसशिप, प्रतिमाह 9 हजार रूपए मिलेगा स्टाइपेंड
Government scheme: केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्कीम के माध्यम से उन ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा जो नॉन टेक्निकल हैं इस अप्रेंटिसशिप का लक्ष्य विद्यार्थियों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाना है.
Apprenticeship for graduate: शिक्षा मंत्रालय द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के माध्यम से एक नयी योजना की शुरुआत की गयी है. इसके अंतर्गत नॉन टेक्निकल स्नातक करने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक तौर से मजबूत बनाने की पहल की गयी हैI सरकार की तरफ से बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले छात्रों को अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी। इससे उन्हें आसानी से रोजगार का अवसर मुहैया हो सकेगा और ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगाI
अप्रेंटिसशिप की अवधि छह महीने से डेढ़ साल
शिक्षा मंत्रालय के द्वारा जारी सूचना के अनुसार इसके तहत इस साल करीब 2.66 लाख स्टूडेंट्स को ये अप्रेंटिसशिप प्रदान की जा रही है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समयवधि छह महीने से डेढ़ साल तक की है। डिग्री के साथ ग्रेजुएट युवाओं को अन्य स्किल्स के लिए प्रशिक्षित करना भी इस योजना का एक लक्ष्य है
ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्टूडेंट्स को मिलेगा स्टाइपेंड
शिक्षा मंत्रालय द्वारा नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम के नयी योजना के तहत ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को अच्छा खासा प्रतिमाह श्रम वेतन भी दिया जायेगाI निर्देश के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रतिमाह न्यूनतम नौ हजार और डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को प्रतिमाह कम से कम आठ हजार रुपए प्रदान किये जाएंगे। इस स्कीम के नियमानुसार इसकी आधी राशि शिक्षा मंत्रालय द्वारा दी जायेगी और शेष अमाउंट जो कम्पनी अप्रेंटिसशिप कराएगी।