हाईस्कूल की पाठशाला में पढ़ाया जाएगा जीएसटी, बताए जाएंगे फायदे-नुकसान

Update:2017-07-09 11:31 IST

मेरठ: अब हाईस्कूल की पाठशाला में भी जीएसटी पढ़ाया जाएगा। सामाजिक विज्ञान के पाठ्यक्रम में जीएसटी के पांच पेज शामिल किए गए हैं। जिसमें चार पेज के अंदर जीएसटी के बारे में बताया गया है। पांचवे पेज पर जीएसटी से संबधित प्रश्नों को दिया गया है।

बाजार में आई किताबें

-माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमनुसार सामाजिक विज्ञान की किताब बाजार में आ गई हैं।

-एक जुलाई से जीएसटी लागू हुआ है। जिसके बाद पाठ्यक्रम में पांच पेज जोडे गए है। जो कि सामाजिक विज्ञान की किताब में है।

-पाठ्यक्रम के द्वारा बताया गया है कि गरीबों के लिए जरूरी सस्ती चीजें सस्ती हो जाएगी। देश को 15 अरब से अधिक आय होगी।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या जानकारी दी गई है

पाठ्यक्रम में ये दी गई जानकारी

-जीएसटी से क्या लाभ होगा। जीएसटी लागू होने पर समाप्त होने वाले कर, केंद्रीय कर और राज्य कर, जीएसटी से बाहर रखी वस्तुएं, जीएसटी में शामिल वस्तुएं को बताया गया है।

-सरकार को लाभ, जनता को लाभ और कंपनियों को लाभ क्या होगा? ये बताया गया है।

-क्या सस्ता होगा या क्या महंगा होगा, संविधान संसोधन इनके अलावा विस्तृत, लघु, अतिलघु और बहुविकल्पीय प्रश्नों को दिया गया है।

-डीआईओएस राजू राणा का कहना है कि संशोधित किताबें आ गई है। जिसमें जीएसटी के बारे में पढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News