Clat Exam 2024: Clat परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

CLAT EXAM: CLAT exam के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं

Update:2024-11-15 16:38 IST

CLAT EXAM: राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा, 15 नवंबर को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के प्रवेश पत्र घोषित कर दिए गए हैं जो भी कैंडिडेट्स ये परीक्षा देना चाहते हैं वे   अधिकृत वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) के जरिये क्लैट 2025 प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। CLAT 2025 परीक्षा 1 दिसंबर को NLU और अन्य लॉ विद्यालयों द्वारा संचालित की  जाएगी . कैंडिडेट्स graduate और post graduate से संबंधित लॉ यानि कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है ।

इस तिथि में हुई थी परीक्षा 

कैंडिडेट्स अधिकृत नोटिस के माध्यम से जारी सूचना के अनुसार एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं. निर्देशानुसार कैंडिडेट्स  15 नवंबर, 2024 सुबह 10.30 बजे से 01 दिसंबर, 2024 - दोपहर 01:30 बजे तक निर्देशित पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे.

ये है परीक्षा पद्धति 

CLAT 2025 परीक्षा ऑफलाइन पद्धति के अनुसार आयोजित की जाएगी। CLAT परीक्षा पद्धति का समय दो घण्टे निर्धारित किया गया है परीक्षा समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। परीक्षा में 5 खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान सहित करंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और मात्रात्मक तकनीक इन सभी विषयों की परीक्षा आयोजित होगी । परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। जिसकी समय अवधि 2 घंटे रखी गयी है । प्रश्न पत्र में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक मार्किंग भी की जाएगी

प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड?

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट (consortiumofnlus.ac.in) पर पर जाएं। मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

CLAT से संबंधित एडमिट कार्ड 2025 स्क्रिन पर प्रदर्शित होगा। उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

"

Tags:    

Similar News