CLAT 2024: CLAT की प्रथम आवंटन सूची 26 दिसंबर को होगी जारी, जानें कब तक जमा होगा शुल्क

CLAT 2024: CLAT 2024 काउंसलिंग की प्रथम सूची 26 दिसंबर को जारी होगी शुल्क जमा करने का समय 4 जनवरी तक का समय दिया जाएगा;

Update:2024-12-21 21:53 IST

Clat 2024: क्लैट परीक्षा के लिए संचालित होने वाली काउंसलिंग के लिए प्रथम स्तर की अलॉटमेंट लिस्ट 26 दिसंबर, 2024 को जारी की जाएगी। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा ये सूची अधिकृत वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ पर घोषित होगी । अभ्यर्थी इसे सुबह 10 बजे पोर्टल पर देख सकते हैं।,

CLAT परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर k 2024 को किया गया था। इसके बाद 7 दिसंबर, 2024 को ही नतीजे जारी कर दिए गए थे। वहीं, अब परीक्षा के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है.

इस दिन शुरू हुई थी CLAT काउंसलिंग 

के लिए काउंसलिंग के पंजीकरण की प्रक्रिया 09 दिसंबर, 2024 को प्रारम्भ हुई थी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 20 दिसंबर, 2024 तक का समय दिया गया था। 26 दिसंबर, 2024 प्रथम सूची जारी की जाएगी। तय कार्यक्रम के अनुसार शुल्क जमा करने और सीट आवंटित करने के लिए कैंडिडेट्स को 04 जनवरी, 2025 तक की समयवधि दी जाएगी.

ये है अहम तिथियां

प्रथम आवंटन सूची जारी होने की तिथि- 26 दिसंबर, 2024

द्वितीय आवंटन सूची जारी होने की तिथि-10 जनवरी, 2025

तृतीय आवंटन सूची जारी होने की तिथि- 24 जनवरी, 2025

चतुर्थ आवंटन सूची जारी होने की तिथि- 20 मई, 2025

इस दिन जारी होगी द्वितीय लिस्ट 

Clat परीक्षा से संबंधित द्वितीय काउंसलिंग की लिस्ट 10 जनवरी, 2025 को जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स को 16 जनवरी, 2025 तक फीस का भुगतान करना होगा। तीसरी लिस्ट 24 जनवरी, 2025 को जारी होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 30 जनवरी, 2025 तक शुल्क जमा करना होगा। काउंसिलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत पांच आवंटन लिस्ट प्रकाशित होगी।

सीट अलॉटमेंट के लिए निर्देश

सर्वप्रथम को अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा। CLAT 2025 काउंसलिंग प्रथम आवंटन सूची के लिंक पर विजिट करें। नए पेज पर इम्पोर्टेन्ट डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद सीट आवंटन सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। आवंटन सूची चेक करें और डाउनलोड करें.

Tags:    

Similar News