CM शिवराज चौहान का ऐलान, मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास से NCC होगा अनिवार्य

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अगले शैक्षणिक सत्र 2017-18 से दसवीं क्लास से एनसीसी पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू करने का ऐलान किया है।

Update: 2017-05-13 01:35 GMT
CM शिवराज चौहान का ऐलान, मध्य प्रदेश में 10वीं क्लास से NCC होगा अनिवार्य

भोपाल, (आईएएनएस): मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अगले शैक्षणिक सत्र 2017-18 से दसवीं क्लास से एनसीसी पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू करने का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं और 10वीं के नतीजे सीएम आवास पर आयोजित समारोह में घोषित करते हुए शुक्रवार (11 मई) को सीएम चौहान ने कहा कि शिक्षण सत्र 2017-18 से दसवीं में एनसीसी पाठयक्रम अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2018-19 से 11वीं क्लास और 2019-20 से 12वीं क्लास में लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें ... मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में छोटे शहरों के छात्रों का बड़ा कमाल



उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2017-18 से 9वीं और 10वीं क्लास में 'बेस्ट ऑफ फाइव' पद्धति से परीक्षा परिणाम बनाया जाएगा। बेहतर परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन जिनकी स्कूल में उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम होगी, उन पर 'काम नहीं-वेतन नहीं' के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस शिक्षण सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। हर संभाग में योग शिक्षा लागू की जाएगी।"



उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के किसी कारण से अपेक्षानुरूप परिणाम नहीं आए, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए 'रुक जाना नहीं' योजना बनाई गई है।

Tags:    

Similar News