CMAT 2017 का एडमिट कार्ड जारी, इस तरह करें डाउनलोड

देश के विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) आयोजित करती है। सीमैट 2017 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। देश के कई एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थान/यूनिवर्सिटी विभाग/मान्यता प्राप्त कॉलेज सीमैट स्कोर के आधार पर ही अपने यहां मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला देते हैं।

Update:2017-01-16 16:18 IST

नई दिल्ली : देश के विभिन्न संस्थानों में मैनेजमेंट संबंधित कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) आयोजित करती है। सीमैट 2017 के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं।

देश के कई एआईसीटीई अप्रूव्ड संस्थान/यूनिवर्सिटी विभाग/मान्यता प्राप्त कॉलेज सीमैट स्कोर के आधार पर ही मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन होता हैं।

आगे क स्लाइड्स में जानें अहम तिथियां...

अहम तिथियां

-एडमिट कार्ड अपलोडिंग डेट : 16 जनवरी 2017

-परीक्षा की तिथि : 28 और 29 जनवरी 2017

-आंसर 'की' की रीलिजिंग डेट : परीक्षा के एक-दो हफ्ते बाद

-रिजल्ट की घोषणा : 10 जनवरी 2017

परीक्षा पैटर्न

-परीक्षा में 100 प्रश्नों के उत्तर 180 मिनटों में देने होंगे।

-चार सेक्शन होंगे- क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लेंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन और जनरल अवेयरनेस।

-हर सेक्शन से 25-25 प्रश्न होंगे।

-प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया...

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

-अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://aicte-cmat.in पर जाएं।

-होमपेज पर दाहिने हाथ पर दिए गए 'Existing user' पर क्लिक करें।

-अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करें।

-प्रिंट आउट लेने के लिए इस download admit card लिंक पर क्लिक करें।

-सीमैट 2017 ट्रायल टेस्ट अस वेबसाइट www.aicte-cmat.in पर उपलब्ध है।

-कैंडिडेट्स किसी भी विषय से ग्रेजुएट इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News