लखनऊ : कंबाइंड प्री आयुष टेस्ट (CPAT) 2017 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मंगलवार से शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स आयुष टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें... AICTE और यूथ4वर्क के बीच हुआ समझौता, 80 लाख युवाओं को मिलेंगे रोजगार
यह परीक्षा 4 अक्टूबर 2017 को आयोजित की जाएगी। वहीं 25 सितंबर 2017 तक ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा का परिणाम 12 अक्टूबर 2017 तक जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... IPU में पीएचडी के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू, ये रहीं डिटेल्स
आयुष प्रवेश परीक्षा
परीक्षा आयुर्वेदिक, यूनानी और होमियोपैथी कॉलेजों के प्रवेश के लिए ही उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाती है। परीक्षा का उद्देश्य आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 49 सरकारी और निजी कॉलेजों में लगभग 3,160 सीटों को भरना है।
ये भी पढ़ें... 15 सितंबर से कर सकते है JNU में आवेदन, दिसंबर में होगी प्रवेश परीक्षा
आयु सीमा: आवेदन के योग्य होने के लिए सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स 17 से 25 साल की उम्र सीमा के बीच होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
-आयुष टेस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाएं।
-दाखिला या फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
-दिए गए नियमा के अनुसार फॉर्म को भरें।
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी: 2,000 रुपए
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: 1,000 रुपए
ये भी पढ़ें... WU RANKING 2018: ये हैं दुनिया की टॉप 10 इंस्टिट्यूट्स, IISc को भी मिला खिताब
अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें : 12 सितंबर 2017
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2017
उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं : 29 सितंबर
प्रवेश परीक्षा की तिथि : 4 अक्टूबर
उत्तर कुंजी की घोषणा : 6 अक्टूबर
परिणाम घोषित करना : 12 अक्टूबर
परामर्श प्रक्रिया : 16 अक्टूबर