लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए कम्यूनिटी डवलपमेंट थ्रू पॉलीटेक्निक (सीडीपीटी) की तर्ज पर 21 कम्युनिटी कॉलेज खोले जायेंगे। डायरेक्टरेट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
क्या है व्यवस्था
सीडीपीटी प्रोग्राम का संचालन केंद्र सरकार की मदद से किया जा रहा है। इसके तहत पॉलीटेक्निक कॉलेज व औद्योगिक इकाईयों के बीच सहमति के आधार पर स्टूडेंट्स को कौशल विकास का उचित प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
ओपी वर्मा ने क्या कहा?
निदेशक प्राविधिक शिक्षा ओपी वर्मा ने कहा टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार से मंजूरी के लिए इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेज दिया गया है। वहां से मंजूरी मिलते ही जुलाई से इन कॉलेजों को शुरू कर दिया जाएगा।
क्या होंगी सुविधाएं
-स्टूडेंट्स को 3 महीने का 'डिप्लोमा इन समर कोर्सेस' कराया जाएगा।
-कम्यूनिटी कॉलेज के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को बड़े औद्योगिक ईकाइयों के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट करना होगा।
-इसके तहत पॉलीटेक्निक कॉलेजों में स्टूडेंट्स को थ्योरी के पेपर पढ़ाए जाएंगे।
-प्रैक्टिकल की पढ़ाई संबंधित औद्योगिक इकाई में कराई जाएगी, जिसे कम्यूनिटी कॉलेज का नाम दिया गया है।
-तीन महीने का कोर्स खत्म होने पर संबधित औद्योगिक इकाई स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिलाने में मदद करेगी।