DDU University Admission 2022: बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की काउंसिलिंग इस डेट से

DDU University Admission 2022: इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए में 30 अगस्त और बीएससी गणित और बीएससी बॉयो की रिक्त सीटों पर 31 अगस्त को होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को भी जारी कर दिया है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-29 20:37 IST

DDU University Admission 2022(Social Media) 

Click the Play button to listen to article

DDU University Admission 2022: दीनदयाल उपाध्याय गोररखपुर विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत नई शिक्षा नीति के तहत शुरू किए गए बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में दाखिले की प्रक्रिया 31 अगस्त से प्रारंभ होगी। पहले दिन समस्त संवर्ग के सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीए में 30 अगस्त और बीएससी गणित और बीएससी बॉयो की रिक्त सीटों पर 31 अगस्त को होने वाली काउंसिलिंग की कट ऑफ को भी जारी कर दिया है।

अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कट ऑफ का अवलोकन कर काउंसिलिंग प्र‌क्रिया में शामिल हो सकते हैं।

बीए प्रथम सेमेस्टर- 30 अगस्त

30 अगस्त (10-10:30 बजे तक) - पूर्व के छूटे हुए अभ्यर्थी, रिक्त सीटों के आधार पर वरीयता क्रम में

30 अगस्त (10:30-2:00 बजे तक) - अन्य पिछड़ा वर्ग - 74 अंक तक, उपयुक्त

30 अगस्त (10:30-2:00 बजे तक) - अनुसूचित जाति- 64 अंक तक, उपयुक्त

30 अगस्त (10:30-2:00 बजे तक) - अनुसूचित जनजाति- समस्त, उपयुक्त

30 अगस्त (10:30-2:00 बजे तक) - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- समस्त

बीएससी गणित

31 अगस्त (10:00-5:00 बजे) - अनारक्षित वर्ग- ऑल कैटेगरी रैंक 398 या 84 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।

31 अगस्त (10:00-5:00) - सामान्य संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 6 एवं 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले सामान्य संवर्ग के अभ्यर्थी।

31 अगस्त (10:00-5:00) - ओबीसी संवर्गः भूतपूर्व सैनिक एवं उनके पाल्य, कैटेगरी रैंक 9 एवं 28 या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी।

31 अगस्त (10:00-5:00) - अनुसूचित जाति संवर्गः कैटेगरी रैंक 148 एवं 66 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

31 अगस्त (10:00-5:00) - अनुसूचित जाति संवर्गः भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, कैटेगरी रैंक 3 एवं 46 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

31 अगस्त (10:00-5:00) - अनुसूचित जाति संवर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग, कैटेगरी रैंक 1 एवं 68 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी।

बीएससी बॉयो

31 अगस्त (10:00-5:00 बजे) - सामान्य वर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग- कैटेगरी रैंक 2 या 64 या इससे अधिक अंक पाने वाले समस्त वर्ग के अभ्यर्थी।

Tags:    

Similar News