CSIR UGC NET 2024: Csir Ugc Net कट ऑफ के बाद देखिए कितने अभ्यर्थी करेंगे JRF और कितने करेंगे PHD , इस एक्टिव लिंक से चेक करें कट ऑफ

CSIR UGC NET 2024: CSIR UGC NET रिजल्ट जारी होने के बाद कट ऑफ भी कल आ चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से कट ऑफ देख सकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-16 12:27 IST

CSIR UGC NET 2024: CSIR UGC NET 2024 जून सेशन की परीक्षा की कट ऑफ जारी हो गयी है . जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वे अधिकृत वेबसाइट csirhrdg.res.in से अपनी कट ऑफ चेक कर सकते हैं. नतीजे एनटीए की ओर से 13 सितंबर को ही प्रकाशित कर दिए गए थे .CSIR NET जून परीक्षा 25, 26 और 27 जुलाई 2024 को आयोजित की गयी थी .

कैसे जारी की गयी है कट ऑफ

CSIR UGC NET परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी के लिए कट-ऑफ आधिकारिक पोर्टल पर पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया है। इसमें जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए न्यूनतम कट-ऑफ प्रतिशत और विभिन्न विषयों में पीएचडी प्रवेश के लिए अहर्ता शामिल है

कितने अभ्यर्थी करेंगे JRF और PHD

वर्ग अनुसार अलग अलग अभ्यर्थी की संख्या CSIR UGC NET द्वारा तय की गयी है. कुल 1,875 पस्रीक्षार्थियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की परीक्षा पास की है। JRF के लिए चयनित अभ्यर्थी सहायक प्रोफेसर पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी होंगे। द्वितीय वर्ग 2 में, जिसमें सहायक प्रोफेसर पद और पीएचडी दोनों ही कार्यक्रमों के लिए प्रवेश शामिल है, उसमें करीब 3,172 अभ्यर्थी योग्य घोषित किए गए हैं। 10,969 कैंडिडेट्स वर्ग 3 के लिए योग्य पात्र हैं, ये अभ्यर्थी सिर्फ पीएचडी या रिसर्च के लिए योग्य कैंडिडेट हैं I

ऐसे चेक करें CSIR UGC NET कट ऑफ

CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर जाएं.  CSIR UGC NET Exam के टैब पर क्लिक करें. अब यहां रिजल्ट और कट ऑफ के लिंक पर क्लिक करें.
PDF स्क्रीन पर आ जाएगी. अब रोल नंबर की मदद से कटऑफ चेक करें.

 सीएसआईआर के निर्देश?

सीएसआईआर एचआरडीजी द्वारा कहा गया है कि PHD में प्रवेश के लिए योग्यता UGC के मानदंडों और मानकों के अनुसार जारी की गयी है I CSIR UGC NET कटऑफ सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए 33% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के संबंध में 25% मानक तय किये गए हैं


Tags:    

Similar News