Csir Ugc Net Result 2024: Csir Ugc Net का परीक्षा परिणाम 15 अक्टूबर को होगा घोषित, इस एक्टिव लिंक से कर सकेंगे चेक
CSIR UGC NET 2024 RESULT: csir ugc net का रिजल्ट अक्टूबर 15 तक जारी किया जा सकता है कैंडिडेट्स को nta द्वारा सूचना जल्द दी जा सकती है
CSIR UGC NET 2024: NTA द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) का रिजल्ट 15 अक्टूबर तक घोषित किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट्स csirnet.nta.ac.in इस अधिकृत वेबसाइट पर जाकर CSIR UGC NET 2024 रिजल्ट चेक कर सकते हैं .
कितने परीक्षार्थी थे परीक्षा में शामिल
इस वर्ष CSIR UGC NET परीक्षा के लिए 2,25,335 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,63,529 परीक्षा ने उत्तीर्ण हुए थे .
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में कम सामान्य, ews और obc से संबंधित उम्मीदवारों को सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में कम 33 % अंक होने जरूरी हैं जबकि sc, st एवं. Pwd कैंडिडेट्स के लिए 25 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं
ऐसे करें आवेदन
csir की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं। Csir ugc net 2024 परिणाम” ऑप्शन पर जाएं वहा लॉगिन करें जरूरी डिटेल भरें इसके बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.