CSJMU: कानपुर विश्वविद्यालय के फेल स्टूडेंट्स का साल अब नहीं होगा बर्बाद, यूनिवर्सिटी देगी एक स्पेशल परीक्षा का मौका
CSJMU BACK PAPER: विश्वविद्यालय ने स्पेशल बैक पेपर का आयोजन का निर्णय स्टूडेंट्स भविष्य को ध्यान में रखते किया है ताकि उनका साल बर्बाद न हो और वे अपनी आगे की पढ़ाई विधिवत तौर से जारी रख सकें. इस नयी सुविधा के द्वारा 35, 000 स्टूइडेंटस को लाभ मिलेगा .
CSJMU PG UG BACK PAPER 2024: कानपुर विश्वविद्यालय ये CSJMU में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर हैI स्टूडेंट्स के भविष्य को देखते हुए संस्थान की तरफ से एक अहम निर्णय लिया गया है I इसके नए नियम के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अगर किसी एक विषय में फेल हो गए हैं तो उनके लिए यूनिवर्सिटी विशेष तौर पर बैक पेपर आयोजित करेगीI इस नयी सुविधा के द्वारा 35, 000 स्टूइडेंटस को लाभ मिलेगा I
अगस्त माह में होगी परीक्षा
विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने अगस्त महीने के अंदर ही यह स्पेशल बैक पेपर आयोजित करने का निर्णय लिया है जाएगा ताकि रहते से छात्रों का परिणाम भी जारी किया जा सके समय पर परीक्षा आयोजित करने से स्टूडेंट्स पढ़ाई खत्म होने के बाद आगे की पढ़ाई या करियर के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे I संस्थान की तरफ से बैक पेपर के आयोजन की अधिकृत सूचना जल्द से जल्द दे दी जाएगीI