Cuet 2025: Cuet exam 2025 की तिथि कभी भी हो सकती है जारी, 61 विषयों मे होगी परीक्षा
Cuet Exam 2025: CUET 2025 परीक्षा के लिए जल्द ही तारीख़ घोषित होंगी कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से एग्जाम की जानकारी ले सकते हैं;
CUET EXAM: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानि CUET 2025 की परीक्षा से संबंधित तारीख़ की घोषणा कर दी जाएगी । CUET परीक्षा तिथि 2025 अधिकृत वेबसाइट (exams.nta.ac.in/CUET-UG) पर सूचना दी जाएगी।
ये डिटेल होगी शामिल
परीक्षण एजेंसी CUET यूजी 2025 द्वारा जो नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा उसमें पंजीकरण तिथि, आवेदन शुल्क, cuet संबंधी पाठ्यक्रम , योग्यता , परीक्षा पद्धति और अन्य विवरण सन्नीहित होंगे। Lविश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पिछले वर्ष CUET परीक्षा के लिए हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) परीक्षा प्रारम्भ की गयी थी और कई परिवर्तनों के साथ सामान्यकरण प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया था।
क्या है योग्यता मानक
योग्यता मानक के अनुसार कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैंडिडेट CUET के लिए आवेदन करने के लिए योग्य अभ्यर्थी हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स के लिए किसी भी तरह की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है।
61 विषयों के लिए आयोजित होगी CUET परीक्षा
CUET UG परीक्षा कुल 61 विषयों के लिए आयोजित होती है। सभी प्रश्न पत्र में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे , जबकि सामान्य परीक्षा प्रश्न पत्र में 60 वस्तुनिष्ठ प्रकार के ही सवाल पूछे जाएंगे.। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी और यह एक दिन में तीन पालियों में सम्पन्न होगी । यह परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में संचालित की जाएगी.
आवेदन शुल्क
CUET UG परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले शुल्क निर्धारित किये गए हैं. ये पंजीकरण शुल्क तीन वर्ग मे तय किये गए हैं. जिसमें सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम 3 विषय के लिए 1000 और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 400 रुपये देने होंगे। जो भी अभ्यर्थी OBC या EWS से संबंधित हैं उन्हें 3 विषय के लिए 900 और प्रत्येक अतिरिक्त विषय के लिए 375 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।