CUET PG 2023: इसी हफ्ते जारी होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा तारीख, जून में होगा एग्जाम

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगी। परीक्षा जून 2023 के पहले-दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी;

Written By :  Hema Shrivastava
Update:2022-12-20 18:48 IST

CUET PG 2023 (SOCIAL MEDIA) 

CUET PG 2023:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगी। सीयूईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को यूजीसी के अध्यक्ष ममिडाला जगदीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से घोषणा की थी कि सीयूईटी पीजी परीक्षा जून 2023 के पहले-दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी और परीक्षा परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किया जाएगा।

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

NTA केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में CUET PG परीक्षा आयोजित करेगा। सीयूईटी परीक्षा का आयोजन असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में संचालित की जाएगी। इसके साथ ही, भाग लेने वाले विश्वविद्यालय जुलाई के अंत तक अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। वहीं, 1 अगस्त, 2023 तक 2023-24 के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिए जाएंगे। जो भी अभ्यर्थी इस CUET PG परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर लेटेस्ट अपडेट को देख सकते हैं।

नीट समेत अन्य कई परीक्षाओं की तिथि घोषित

पिछले हफ्ते, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी, नीट और जेईई मेन सहित मेन इंट्रेश एग्जाम्स के लिए परीक्षा कैलेंडर एलान किया था । इसके अंतर्गत, जेईई मेंस परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र जनवरी और दूसरा अप्रैल में आयोजित होगा। आपको बता दें की पहले सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। उम्मीदवारों को नियमित अपडेट के लिए सीयूईटी यूजी पोर्टल cuet.samarth.ac.in और पीजी पोर्टल cuet.nta.nic.in पर विजिट करते रहना होगा।

Similar News