CUET UG Answer Key 2024: सीयूईटी यूजी एग्जाम की आंसर की हुई जारी , 9 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं आपत्तियां

कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करके लॉगिन विंडो के तहत एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने के बाद रिस्पॉन्स शीट के साथ सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-07-07 15:57 IST

CUET ANSWER KEY 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आज यानी 7 जुलाई को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2024 की आंसर की जारी कर दी गई है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में मौजूद हुए परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर विजिट करके सीयूईटी यूजी आंसर की 2024 देख सकते हैं।

ऐसे देखें CUET UG की उत्तर कुंजी

कैंडिडेट लॉगिन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सीयूईटी यूजी रिस्पॉन्स शीट के साथ सीयूईटी 2024 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट सीयूईटी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट चेक करके अपने एनटीए सीयूईटी यूजी स्कोर 2024 की गणना कर सकते हैं। ज्ञात हो कि सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 15 से 29 मई तक आयोजित की गई थी। इस साल, सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 13,47,618 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था।

इस दिन हो सकता है रिजल्ट घोषित 

परीक्षार्थी 9 जुलाई शाम 5 बजे तक अपने प्रश्न के लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति उठाने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि ऑनलाइन होगा। वैध आपत्तियों को प्राप्त करने के बाद एनटीए सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की जारी करेगा। इसके बाद एनटीए 10 जुलाई को सीयूईटी यूजी का फाइनल रिजल्ट घोषित कर सकता है।

CUET आंसर की कैसे डाउनलोड करें

कैंडिडेट निम्नलिखित जानकारी के तहत अपनी CUET 2024 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं:

CUET की वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।

वहां दिए गए, “साइन इन” विकल्प पर क्लिक करें।

दिए गए बॉक्स में आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करके लॉगिन करें।

इसके बाद अब, “उत्तर कुंजी देखें/चुनौती दें” ऑप्शन का सिलेक्शन करें।

कैंडिडेट के सामने CUET UG उत्तर पुस्तिका प्रदर्शित होकर आ जाएगी।

दिए गए विकल्पों में से प्रश्न आईडी और सही उत्तर का सिलेक्शन करें।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

भविष्य में उपयोग के लिए CUET उत्तर कुंजी डाउनलोड करें।

जरुरी निर्देश 

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी निर्देशानुसार उम्मीदवारों को अंतिम तिथि के बाद CUET UG उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति करने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। सीयूईटी यूजी प्रोविजनल आंसर की 2024 में कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा तिथि, पेपर कोड, शिफ्ट, प्रश्न आईडी, करेक्शन आईडी और रिस्पॉन्स उत्तर सहित प्रश्न पत्र से जुड़ी अन्य डिटेल देख सकते हैं। मानदंड के अनुसार सीयूईटी यूजी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News