Cyclone Jawad effect: देश के इन इलाकों में स्थगित हुई UGC-NET, IIFT की परीक्षा, NTA का नोटिस जारी

UGC-NET तथा भारतीय विदेश व्यापार संस्थान यानी IIFT की रविवार (05 दिसंबर 2021) को होने वाली प्रवेश परीक्षा को चक्रवात जवाद की वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2021-12-04 07:26 GMT

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग- राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी UGC-NET तथा भारतीय विदेश व्यापार संस्थान यानी IIFT की रविवार (05 दिसंबर 2021) को होने वाली प्रवेश परीक्षा (Entrance Exams) को चक्रवात जवाद (Cyclone Jawad) की वजह से ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Testing Agency) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी कर इस बात की सूचना दी है। नोटिस में NTA की तरफ से लिखा गया है कि UGC-NET 2020 और जून 2021 की परीक्षा को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और गंजम जिले ओडिशा के पुरी, भुवनेश्वर, कटक, बरहामपुर, रायगढ़ जिले के गुनुपुर केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

यहां नहीं होगी IIFT की परीक्षा

जानकारी के अनुसार, आईआईएफटी (IIFT) के एमबीए कोर्स (इंटरनेशनल बिजनेस) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर; ओडिशा के भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर तथा आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम केंद्रों पर तूफान जवाद के कारण स्थगित कर दी गई है। इन परीक्षा की तारीखें फिर से घोषित की जाएंगी। 

कब तक होगी नई तारीखों की घोषणा?

इन परीक्षा के नए तारीखों की घोषणा के बारे में एनटीए का कहना है कि ऊपर लिखे शहरों के परीक्षा केंद्रों पर होने वाली प्रवेश परीक्षा की तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी । हालांकि, उम्मीदवारों को यह ध्यान देने की सलाह दी जाती है कि परीक्षा कैंसिल केवल ऊपर लिखे शहरों  में हुई है। देश के अन्य राज्यों के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर होगी। 

परीक्षार्थी यहां भी कर सकते हैं संपर्क

परीक्षार्थियों से नए अपडेट, पुनः निर्धारित कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी के लिए NTA की वेबसाइट www.nta.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है। एक हेल्पडेस्क तैयार किया गया है। जिसका नंबर 00140459000 है। परीक्षार्थी इस नंबर पर या ugc.net@nta.ac.in पर ईमेल कर के भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

Tags:    

Similar News